फोटो गैलरी

Hindi Newsपश्चिम बंगाल सरकार ने की मुआवजे की घोषणा

पश्चिम बंगाल सरकार ने की मुआवजे की घोषणा

पश्चिम बंगाल सरकार ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों में प्रत्येक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर तीन लाख रुपए देने की घोषणा की। घटनास्थल पर पहुंचे राज्य के वित्त मंत्री असीम दास...

पश्चिम बंगाल सरकार ने की मुआवजे की घोषणा
एजेंसीFri, 28 May 2010 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल सरकार ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों में प्रत्येक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर तीन लाख रुपए देने की घोषणा की। घटनास्थल पर पहुंचे राज्य के वित्त मंत्री असीम दास गुप्ता ने पत्रकारों से बताया कि सरकार घायल यात्रियों के इलाज का खर्च भी वहन करेगी। उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों को पांच दलों में बांटकर फंसे हुए यात्रियों को निकालने का काम किया जाएगा।

राष्ट्रीय आपदा दल को सहायता देने के लिए कोलकाता पुलिस और फोरेंसिक दल भी पहुंच चुका है। हादसे में माओवादियों की संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि खुफिया विभाग को इस बारे में छानबीन करने के लिए कहा गया है। जबतक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक किसी तरह का अनुमान लगाना ठीक नहीं होगा। लेकिन पहली नजर में यह माओवादी हमला ही लगता है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें