फोटो गैलरी

Hindi Newsअमेरिकी मीडिया को भा गई काइट्स

अमेरिकी मीडिया को भा गई 'काइट्स'

रितिक रोशन और मेक्सिको की बारबरा अभिनीत फिल्म 'काइट्स' अमेरिकी मीडिया में सबसे ज्यादा चर्चित बॉलीवुड फिल्म बन गई है। फिल्म की रिलीज के पहले दिन अमेरिक के ज्यादातर अलोचकों ने इस पर अपनी समीक्षाएं...

अमेरिकी मीडिया को भा गई 'काइट्स'
एजेंसीSun, 23 May 2010 03:45 PM
ऐप पर पढ़ें

रितिक रोशन और मेक्सिको की बारबरा अभिनीत फिल्म 'काइट्स' अमेरिकी मीडिया में सबसे ज्यादा चर्चित बॉलीवुड फिल्म बन गई है। फिल्म की रिलीज के पहले दिन अमेरिक के ज्यादातर अलोचकों ने इस पर अपनी समीक्षाएं लिखीं। न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा, ''यह पूरी तरह से अजीब फिल्म है लेकिन इसके स्टंट काफी आकर्षक हैं, फोटोग्राफी स्पष्ट है।''

टाइम्स के मुताबिक, ''रितिक को एकटक देखा जा सकता है चाहे वह नृत्य कर रहे हों या फिर आसमान को निहार रहे हों। महिलाओं को आकर्षित कर रहे हैं।''

'लास एंजेलिस टाइम्स' के मुताबिक यह रोमांस और रोमांच से भरपूर फिल्म है। फिल्म की प्रेम कहानी, संगीत और एक्शन सभी पर पश्चिमी शैली का प्रभाव नजर आता है लेकिन अनुराग बासु के साहसपूर्ण दृश्यांकन और भरपूर ऊर्जा में कोई कमी नजर नहीं आती। पत्र ने लिखा कि फिल्म के प्रमुख सितारे रितिक बेहतरीन दिख रहे हैं और उन्हें पसंद किया जा रहा है। बारबरा, अवा गार्नर की याद दिलाती हैं, वे खूबसूरत लग रही हैं। रितिक काफी आकर्षक दिख रहे हैं।

'न्यूयार्क डेली' ने लिखा है कि बॉलीवुड की यह फिल्म रोमांस, मेलोड्रामा और एक्शन का आकर्षक मिश्रण है। 'न्यूज डे' के अनुसार फिल्म में आपको अपने पैसे से ज्यादा मनोरंजन मिल रहा है। फिल्म की प्रेम कहानी प्रेम में पुराने तरह के आत्मत्याग को प्रदर्शित करती है।

'वेरायटी' पत्रिका ने लिखा है कि यह एक भावना प्रधान मनोरंजक फिल्म है, यह बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड की फिल्म लगती है। इसने बाघों से लड़ाई, छुपे ड्रेगन के खतरे और एशियन मार्शल आर्ट पर बनी फिल्मों से अलग एक उम्दा कहानी पेश की है। 'हालीवुड रिपोर्टर' का कहना है कि  रितिक ने इस फिल्म से अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाई है। जबर्दस्त एक्शन के साथ इस प्रेम कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है।

फिल्म जर्नल का कहना है, ''पतंग उड़ गई है, यह बहुत ही मनोरंजक और आकर्षित करने वाली फिल्म है, इसे बहुत मेहनत और खूबसूरती से बनाया गया है।''

'सेन फ्रांसिस्को क्रोनिकल' लिखता है कि रोशन और बारबरा उतने ही खूबसूरत हैं जितना की कोई इंसान हो सकता है, फिल्म में आप उनके प्यार में खो जाते हैं। 'फिलाडेल्फिया इंक्वायरर' लिखता है कि यह मनोरंजन से समृद्ध फिल्म है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें