फोटो गैलरी

Hindi Newsविमान दुर्घटना: जीवित यात्री के अभिभावकों को मिला भारतीय वीजा

विमान दुर्घटना: जीवित यात्री के अभिभावकों को मिला भारतीय वीजा

मंगलोर में शनिवार को हुई भीषण विमान दुर्घटना के बाद जीवित बचे यात्रियों में से एक बांग्लादेशी नागरिक सबरीना नसरीनहक के अभिभावकों को भारत का वीजा मिल गया है। यूएई में भारतीय राजदूत एम के लोकेश ने...

विमान दुर्घटना: जीवित यात्री के अभिभावकों को मिला भारतीय वीजा
एजेंसीSun, 23 May 2010 11:14 AM
ऐप पर पढ़ें

मंगलोर में शनिवार को हुई भीषण विमान दुर्घटना के बाद जीवित बचे यात्रियों में से एक बांग्लादेशी नागरिक सबरीना नसरीनहक के अभिभावकों को भारत का वीजा मिल गया है।

यूएई में भारतीय राजदूत एम के लोकेश ने बताया कि सबरीना के अभिभावकों ने हमसे वीजा के लिए संपर्क किया था, जो हमने उन्हें दे दिया। अब वह अपनी बेटी के पास जा सकते हैं, जिसका मंगलोर में उपचार चल रहा है।

सबरीना उन आठ लोगों में शामिल है, जो कल की दुर्घटना के बाद जीवित बच पाए थे। दुर्घटना में, विमान में सवार 158 लोगों की मौत हो गई थी।

लोकेश ने दुर्घटना में मरने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि उनका कार्यालय पीडि़तों के संबंधियों को हरसंभव मदद उपलब्ध करा रहा है।

दुबई में भारतीय दूतावास कल मध्यरात्रि तक खुला रहा, ताकि दुर्घटना के शिकार लोगों के परिवारों की जरूरत के अनुसार मदद की जा सके।

दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत संजय वर्मा ने बताया कि लोगों के रिश्तेदार समहों में भारत जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें