फोटो गैलरी

Hindi News सुखोई ने भारत में कार्यालय खोला

सुखोई ने भारत में कार्यालय खोला

विश्व प्रसिद्ध रूसी विमान कंपनी सुखोई ने भारत में अपना एक प्रतिनिधि कार्यालय स्थापित किया है। इस कार्यालय पर भारत में सुखोई श्रेणी के विमानों के रखरखाव में मदद देने के अलावा इसकी बिक्री को बढ़ाने की...

 सुखोई ने भारत में कार्यालय खोला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व प्रसिद्ध रूसी विमान कंपनी सुखोई ने भारत में अपना एक प्रतिनिधि कार्यालय स्थापित किया है। इस कार्यालय पर भारत में सुखोई श्रेणी के विमानों के रखरखाव में मदद देने के अलावा इसकी बिक्री को बढ़ाने की जिम्मेदारी भी होगी। सुखोई, जो रूसी कंपनी यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कारपारेशन (यूएसी) की एक इकाई है, द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उसने नई दिल्ली में प्रतिनिधि कार्यालय खोला है। यह कंपनी एसयू श्रेणी के विश्व प्रसि युक विमानों के निर्माण के लिए जानी जाती है। इसके अलावा यह सुपरजेट-100 यात्री विमानों का निर्माण भी करती है। सुखोई के इस कार्यालय पर भारत में सुखोई श्रेणी के विमानों के रखरखाव व मरम्मत में मदद देने के अलावा इसकी बिक्री को बढ़ाना देने की जिम्मेदारी भी होगी। बयान में कहा गया है कि कार्यालय कंपनी के उच्च अधिकारियों और भारत सरकार के प्रतिनिधियों के बीच कड़ी का काम करेगा। कंपनी ने दोनों देशों के बीच सैन्य एवं विमानन क्षेत्रों में बढ़ती प्रगाढ़ता को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया। भारतीय वायु सेना ने 1में 50 एसयू-30 विमान खरीदे थे। फिलहाल 116 सुखोई 30 एमकेआई विमान वायुसेना की सेवा में हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें