फोटो गैलरी

Hindi Newsआईपी ने क्रिमिनोलॉजी कोर्स की तारीख घोषित की

आईपी ने क्रिमिनोलॉजी कोर्स की तारीख घोषित की

आईपी विश्वविद्यालय के लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंस्टीटय़ूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस ने क्रिमिनोलॉजी और फॉरेंसिक साइंस कोर्सों में आवेदन पत्र मिलने की तारीखों की घोषणा कर दी है। क्रिमिनोलॉजी में एमए के लिए और...

आईपी ने क्रिमिनोलॉजी कोर्स की तारीख घोषित की
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 May 2010 11:27 AM
ऐप पर पढ़ें

आईपी विश्वविद्यालय के लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंस्टीटय़ूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस ने क्रिमिनोलॉजी और फॉरेंसिक साइंस कोर्सों में आवेदन पत्र मिलने की तारीखों की घोषणा कर दी है। क्रिमिनोलॉजी में एमए के लिए और फॉरेंसिक साइंस में एमएससी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आईपी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता नलिनी रंजन सिंह ने बताया कि दोनों कोर्सों के लिए फॉर्म 20 मई से मिलने शुरू हुए जाएंगे और फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून है। क्रिमिनोलॉजी में एमए में 22 सीटें है तो एमएससी फॉरेंसिक साइंस में 31 सीटें है। फॉर्म को आईपी विश्वविद्यालय में स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा से लिया जा सकता है। वहीं आईपी विश्वविद्यालय ने वीकएंड एमटेक, एमबीए और एमजेएमसी कोर्सों के लिए भी आवेदन पत्र निकाले हैं। इन सभी कोर्सों में फॉर्म 20 मई से मिलने शुरू हो जाएंगे। प्रवक्ता नलिनी ने बताया कि मौजूदा दौर में वीकएंड कोर्सों की उपयोगिता काफी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि ये कोर्स उन लोगों के लिहाज से काफी बेहतर है जो नौकरी पेशा है। उनके पास इस बात का मौका होता है कि वह नौकरी करने के साथ-साथ कोर्स भी कर सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें