फोटो गैलरी

Hindi Newsब्रिटेन ने दी महिला सैनिकों को कंडोम रखने की नसीहत

ब्रिटेन ने दी महिला सैनिकों को कंडोम रखने की नसीहत

अफगानिस्तान में सैन्य अड्डों में गर्भवतियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर ब्रिटेन ने विदेश में तैनाती के दौरान अपने महिला सैनिकों को साथ में कंडोम रखने की नसीहत दी है। सेना की आधिकारिक पत्रिका सोल्जर...

ब्रिटेन ने दी महिला सैनिकों को कंडोम रखने की नसीहत
एजेंसीSun, 16 May 2010 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अफगानिस्तान में सैन्य अड्डों में गर्भवतियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर ब्रिटेन ने विदेश में तैनाती के दौरान अपने महिला सैनिकों को साथ में कंडोम रखने की नसीहत दी है।

सेना की आधिकारिक पत्रिका सोल्जर में प्रकाशित एक विज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि प्रत्येक महिला पर 50 पुरुष होते हैं और महिला दलों, मेडिक तथा प्रशासनिक महिला कर्मचारियों से अनुरोध किया गया है कि कुछ अवांछित न सुनना पड़े इसके लिए वे कंडोम के साथ तैयार रहें। आधिकारिक रूप से एक सैन्यकर्मी पर युद्ध क्षेत्र में तैनाती के दौरान यौन संबंध बनाने पर रोक है।

मेल टुडे में प्रकाशित एक खबर के अनुसार जनवरी 2003 और फरवरी 2009 के बीच इराक में तैनात महिला सैनिकों को घर रवाना करना पड़ा। पाया कि ये महिलाएं मां बनने वाली थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें