फोटो गैलरी

Hindi Newsबिहार में पारा चढ़ा, लोग बेहाल

बिहार में पारा चढ़ा, लोग बेहाल

राजधानी पटना सहित राज्य के लगभग सभी इलाकों में झुलसा देने वाली धूप ने अधिकतम तापमान में वृद्घि कर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक दो-तीन दिनों तक राज्य में गर्मी का यही आलम रहेगा। गर्मी से प्रदेश के लोग...

बिहार में पारा चढ़ा, लोग बेहाल
एजेंसीWed, 12 May 2010 11:17 AM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी पटना सहित राज्य के लगभग सभी इलाकों में झुलसा देने वाली धूप ने अधिकतम तापमान में वृद्घि कर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक दो-तीन दिनों तक राज्य में गर्मी का यही आलम रहेगा। गर्मी से प्रदेश के लोग बेहाल हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक पटना में मंगलवार को अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सोमवार को यहां का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। मंगलवार को गया का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 40.8 तथा पूर्णिया का 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक अनिमेश चंद्रा ने बुधवार को बताया कि पछुआ हवा चलने के कारण राज्य में गर्मी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों तक पटना का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा ही रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें