फोटो गैलरी

Hindi Newsमहज छह दिनों में मधुमेह को नियंत्रित करना हुआ संभव

महज छह दिनों में मधुमेह को नियंत्रित करना हुआ संभव

वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा ईजाद करने का दावा किया है जो महज छह दिन में मधुमेह को नियंत्रण में ला सकती है। अगर यह सच साबित हुआ तो इस बीमारी के लिहाज से यह एक बड़ी कामयाबी होगी। वैज्ञानिकों ने बताया कि...

महज छह दिनों में मधुमेह को नियंत्रित करना हुआ संभव
एजेंसीTue, 11 May 2010 06:29 PM
ऐप पर पढ़ें

वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा ईजाद करने का दावा किया है जो महज छह दिन में मधुमेह को नियंत्रण में ला सकती है। अगर यह सच साबित हुआ तो इस बीमारी के लिहाज से यह एक बड़ी कामयाबी होगी।

वैज्ञानिकों ने बताया कि ओटेलिक्सिजुमाब नामक यह दवा शरीर में इंसुलिन निर्माण में तेजी से गिरावट को रोकने में सहायक है। दावा किया गया है कि इस दवा के सेवन से पैन्क्रियाज को नुकसान पहुंचना बंद हो जाएगा और शरीर खुद अपना इंसुलिन बनाएगा।

डेली मेल में छपी खबर के अनुसार टाइप़ 1 मधुमेह का पता लगने के तुरंत बाद अगर यह दवा दी गई तो काफी कारगर साबित होगी। अभी इसका परीक्षण चल रहा है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें