फोटो गैलरी

Hindi News काबुल में लगातार दो आत्मघाती हमले, कई हताहत

काबुल में लगातार दो आत्मघाती हमले, कई हताहत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दो आत्मघाती हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें से एक हमला राष्ट्रपति आवास के पास हुआ। दूसरे हमले में कुछ आतंकवादी न्याय मंत्रालय में हथियारों के साथ घुस...

 काबुल में लगातार दो आत्मघाती हमले, कई हताहत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दो आत्मघाती हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें से एक हमला राष्ट्रपति आवास के पास हुआ। दूसरे हमले में कुछ आतंकवादी न्याय मंत्रालय में हथियारों के साथ घुस गए जिनको सुरक्षाबलों ने मार गिराया। इन हमलों नें 8 लोगों की भी मारे गए और कई घायल हो गए। न्याय मंत्रालय के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि कुछ आतंकवादी अभी भी मंत्रालय के भवन में मौजूद हैं। पुलिस अधिकारी मोहम्मद सलेम ने बताया कि एक पुलिस थाने पर भी आत्मघाती हमला हुआ। इन हमलों की जिम्मेवारी तालिबान ने ले ली है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला ने कहा कि ये हमले अफगानिस्तान की जेलों में बंद उनके लड़ाकों के साथ किए जा रहे दुव्यर्वहार के कारण ये हमले किए गए हैं। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरी बिल्डिंग को घेर लिया और पांच आतंकवादियों को मार गिराया। गौरतलब है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के ओबामा प्रशासन द्वारा नियुक्त रिचर्ड हॉलब्रुक इन दिनों इस क्षेत्र के दौरे पर हैं। फिलहाल वह पाकिस्तान में है और उनके अफगानिस्तान दौरे पर भी जल्द आने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें