फोटो गैलरी

Hindi Newsट्रेनों में आपराधिक घटनाएं करने के आरोप में 20 गिरफ्तार

ट्रेनों में आपराधिक घटनाएं करने के आरोप में 20 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने पिछले 24 घंटे में ट्रेनों और स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं में लिप्त 20 बदमाशों को गिरफ्तार करके सात के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की। जीआरपी...

ट्रेनों में आपराधिक घटनाएं करने के आरोप में 20 गिरफ्तार
एजेंसीFri, 07 May 2010 10:39 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने पिछले 24 घंटे में ट्रेनों और स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं में लिप्त 20 बदमाशों को गिरफ्तार करके सात के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की।

जीआरपी प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि विभिन्न ट्रेनों और स्टेशनों से 20 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान मेरठ में सात बदमाशों के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मानिकपुर और फिरोजाबाद में तीन-तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में 32 लोगों का विभिन्न धाराओं में चालान भी किया गया है। गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें