फोटो गैलरी

Hindi Newsअदालत के फैसले से खुश हूं मैं: निकम

अदालत के फैसले से खुश हूं मैं: निकम

26/11 के मुंबई हमलों में दोषी पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद आमिर अजमल कसाब को विशेष अदालत द्वारा सजा-ए-मौत दिए जाने पर सरकारी वकील उज्जवल निकम ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा, ''मैं खुश हूं। कसाब का हिसाब...

अदालत के फैसले से खुश हूं मैं: निकम
एजेंसीThu, 06 May 2010 03:29 PM
ऐप पर पढ़ें

26/11 के मुंबई हमलों में दोषी पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद आमिर अजमल कसाब को विशेष अदालत द्वारा सजा-ए-मौत दिए जाने पर सरकारी वकील उज्जवल निकम ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा, ''मैं खुश हूं। कसाब का हिसाब पूरा हो गया।''

कसाब को मौत की सजा के एलान के बाद पत्रकारों से चर्चा करने आए निकम बेहद खुश थे। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब वह कैमरों के समक्ष पहुंचें तो अपनी विजयी मुस्कान नहीं छिपा सके और  'विक्टरी' के संकतों से उन्होंने इसका प्रदर्शन भी किया।

निकम ने कहा, ''फैसले से मैं बहुत खुश हूं क्योंकि पीड़ितों के घाव भरने की मेरी कोशिश सफल हुई है। परिवारों के आंसू पोंछने का काम हमारी पुलिस और अभियोजक एजेंसियों ने किया है।''

उन्होंने कहा, ''यह मामला हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में हमने गरिमामय तरीके से यह मुकदमा चलाया और एक दुनिया के समक्ष एक मिसाल खड़ी की।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें