फोटो गैलरी

Hindi News चाल्द ही होगी स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी : एंटनी

चाल्द ही होगी स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी : एंटनी

देश में ही तैयार की जा रही पहली परमाणु पनडुब्बी जल्दी ही दुनिया के सामने होगी। करीब 20 वर्षो से इस पनडुब्बी परियोजना को काफी गोपनीय रखा गया था। रक्षा मंत्री ने एयरो इंडिया शो के दौरान सवाल के जवाब...

 चाल्द ही होगी स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी : एंटनी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में ही तैयार की जा रही पहली परमाणु पनडुब्बी जल्दी ही दुनिया के सामने होगी। करीब 20 वर्षो से इस पनडुब्बी परियोजना को काफी गोपनीय रखा गया था। रक्षा मंत्री ने एयरो इंडिया शो के दौरान सवाल के जवाब में कहा कि स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी (एडवांस्ड टैक्नोलॉजी वेसल) का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और जल्दी ही इसे सामने लाने की घोषणा की जाएगी। इस परमाणु पनडुब्बी के निर्माण के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों की कतार में खड़ा होगा जो इस जटिल टैक्नोलॉजी में महारत हासिल कर चुके हैं। तेजस और अजरुन टैंक : एयरो इंडिया शो के दौरान देश में विकसित तेजस विमान के लाजवाब प्रदर्शन से रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी काफी अभिभूत हो गए। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री के नाते देश में विकसित इस विमान के शानदार प्रदर्शन पर वह गर्व महसूस कर रहे हैं। एंटनी ने कहा कि तेजस और थल सेना के लिए विकसित किए गए अजरुन टैंक परियोजनाएं अब सफलता के करीब हैं। कुछ ही वर्षो में तेजस विमान वायुसेना में शामिल हो जाएंगे। शो में चार तेजस विमानों ने फार्मेशन उड़ान भरी और एक ने गजब के करतब दिखाए। उन्होंने कहा कि जब वह रक्षा मंत्री बने थे तब लोगों ने कहा था कि इन दोनों ही परियोजनाओं के सफल होने में संदेह है लेकिन अब दोनों ही परियोजनाएं सफल हो रही हैं। यह पूछने पर कि कुछ लॉबियां एसी हैं जो हथियारों के स्वदेशीकरण को हतोत्साहित करती हैं, इनसे निपटने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं, रक्षा मंत्री ने इसके जवाब में मीडिया का आह्वान किया कि यदि मीडिया साथ दे तो एसी लॉबियों को खामोश किया जा सकता है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें