फोटो गैलरी

Hindi News सिर्फ हलो नहीं, बहुत कुछयुवाओं को

सिर्फ हलो नहीं, बहुत कुछयुवाओं को

अब मोबाइल सिर्फ बात करने के लिए नहीं चाहिये। रांची में यंगस्र्ट्स ऐसे मोबाइल्स पसंद करते हैं, जिसमें अच्छी गुणवत्ता का कैमरा लगा हो और उसमें वीडियो रिकॉडिंग की सुविधा हो। मोबाइल में अच्छी क्वालिटी का...

 सिर्फ हलो नहीं, बहुत कुछयुवाओं को
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अब मोबाइल सिर्फ बात करने के लिए नहीं चाहिये। रांची में यंगस्र्ट्स ऐसे मोबाइल्स पसंद करते हैं, जिसमें अच्छी गुणवत्ता का कैमरा लगा हो और उसमें वीडियो रिकॉडिंग की सुविधा हो। मोबाइल में अच्छी क्वालिटी का म्यूजिक सिस्टम भी होना चाहिये। राजधानी में ड्यूल और पीडीएवाला मोबाइल युवाओं की पहली पसंद है। नये विंडो 60 तकनीक से लैस इस फोन पर माइक्रोसॉफ्ट एक्सल में पढ़ने और लिखने की सुविधा है, साथ ही इसमें ई-मेल भी किया जा सकता है। स्पाइल्स डी 1100 की मदद से एम कॉमर्स की सुविधा का भी लाभ उठाया जा सकता है, जिससे कारोबार के मामले में पूरी दुनिया से जुड़े रह सकते हैं। इस फोन में ब्लूटूथ और स्टूडियो, विंडो मीडिया प्लेयर और दो जीवी तक की एक्सटेंडेबल मैमोरी के साथ गुगल सर्च की सुविधा है।तेजी से लिखने के लिए इसमें टच पैनल भी है। इस फोन की कीमत 16 हजार पये है। फ्लाई के ई 300 मोबाइल फोन में बेहद खास क्वालिटी मौजूद है, इसकी क्लीपिंग टीवी पर आती है। इसके अंदर टीवी आउटपुट का ऑप्शन मौजूद है। इसमें लगे पोर्ट को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है। सैमसंग के सी 160 मोबाइल फोन में मोबाइल ट्रैकिंग के साथ-साथ इमर्जेसी एसएमएस की सुविधा है। इसके अंदर कुछ खास नंबर को सेव कर सकते हैं। आपात स्थिति में फोन की की पैड को लॉक करके सी बटन को चार बार दबाने पर आपात मैसेज आपके सेव किये गये नंबर पर चला जाता है। इस नंबर पर अगर कोई संपर्क साधने की कोशिश करता है, तो वह सीधे ही कनेट हो जाता है।लैपटॉप ने बनाया दीवाना स्टीक और कलरफुल लैपटॉप के दीवानें हैं युवा। अब सिर्फ काले रंग के लैपटॉप का जमाना नहीं रहा और न ही भारी-भरकम स्टील के कवरवाले लैपटॉप का चलन है। अब तो जमाना है स्लिम और हल्के लैपटॉप का, जिनके कवर भी भी बेहद आकर्षक बनाये जाने लगे हैं। साथ ही रंगों का भी जवाब नहीं, रंग-बिरंगे और आकर्षक और इस मामले में कोई भी कंपनी पीछे नहीं है। चाहे वह सोनी हो या जेनिथ, लिनोवो हो या एचपी या और कोई भी कंपनी हो। लिनोवो के नये लैपटॉप के मॉडल्स में अल्ट्रा पोर्टेबल है और इसका वजन है सिर्फ एक किलोग्राम, जो मैकबुक एयर से 36 ग्राम हल्का है। जहां तक इसके रंग का सवाल है, तो यह लाल रंग में उपलब्ध है। एक दूसरा मॉडल युवाओं को लुभाने के लिए है, स्पोर्ट्स फीचर्स को खुद में समाये हुए जैसे गेमिंग कीज, दो हार्ड डिस्क ड्राइव आदि। ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें