फोटो गैलरी

Hindi News संक्षिप्त खबर

संक्षिप्त खबर

बोरा को सरस्वती सम्मानड्ढr नयी दिल्ली। के.के . बिरला फाउंडेशन का प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान असमिया के जाने-माने लेखक डॉ.लक्ष्मीनंदन बोरा क ो दिया जायेगा। उन्हें यह सम्मान वर्ष 2008 के लिए चुने गये...

 संक्षिप्त खबर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बोरा को सरस्वती सम्मानड्ढr नयी दिल्ली। के.के . बिरला फाउंडेशन का प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान असमिया के जाने-माने लेखक डॉ.लक्ष्मीनंदन बोरा क ो दिया जायेगा। उन्हें यह सम्मान वर्ष 2008 के लिए चुने गये उनके उपन्यास-कायाकल्प के लिए प्रदान किया जायेगा। सरस्वती सम्मान के अन्तर्गत पांच लाख रुपये की धनराशि, सम्मान चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।ड्ढr जांच अधिकारी मृत मिलाड्ढr कोलकाता। बंगाल मं रिावानुर रहमान की मौत के मामल की जांच कर रहा पुलिस अधिकारी हुगली मं रलव लाइन क पास मृत मिला है। उसके पिता ने इसे हत्या करार दिया है। पुलिस क दूसर नंबर क अफसर अरिंदम मन्ना का शव मनकुंडु रलव स्टशन क पास मिला। उसक पैर, हाथ और आंखों पर घाव क निशान मिल हैं। याद रहे कि 30 वर्षीय रिावानुर ने उद्योगपति अशोक तोड़ी की बटी प्रियंका स शादी की थी। उसकी मौत भी रहस्यमय तरीके से हुई थी।ड्ढr देश के तीन बैंकों को पैकेाड्ढr नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार ने सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों के लिए 3800 करोड़ रुपये के पैकेा की घोषणा की। विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक में यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और विजया बैंक में 3800 करोड़ रुपये डालन का निर्णय लिया गया।ड्ढr बारा नरसंहार में तीन को फांसीड्ढr गया। टाडा कोर्ट के जज ने बारा नरसंहार के मामले में छह अभियुक्तों में से तीन को फांसी की सजा सुनाई। शेष तीन को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया। कसाब सहित 13 पर केसड्ढr इस्लामाबाद। पाक मीडिया की माने तो मुंबई हमलों में शामिल एकमात्र जीवित आतंकी अजमल आमिर कसाब और 12 अन्य के खिलाफ पाकिस्तान में केस दर्ज कर दिया है। लेकिन सरकार की माने तो ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ब्योरा पेज 12 परड्ढr क्षहार-ए-मुहब्बत की राह में अफसाने हाार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें