फोटो गैलरी

Hindi Newsहिजबुल मुजाहिदीन और आईएम के हैं लश्कऱ से संबंध

हिजबुल मुजाहिदीन और आईएम के हैं लश्कऱ से संबंध

सरकार ने बुधवार को कहा कि उपलब्ध जानकारियों के अनुसार दो भारतीय आतंकवादी गुटों हिजबुल मुजाहिदीन और इंडियन मुजाहिदीन के पाकिस्तान स्थित लश्कऱे तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों के साथ संबंध हैं। गृह राज्य...

हिजबुल मुजाहिदीन और आईएम के हैं लश्कऱ से संबंध
एजेंसीWed, 05 May 2010 03:06 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने बुधवार को कहा कि उपलब्ध जानकारियों के अनुसार दो भारतीय आतंकवादी गुटों हिजबुल मुजाहिदीन और इंडियन मुजाहिदीन के पाकिस्तान स्थित लश्कऱे तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों के साथ संबंध हैं।

गृह राज्य मंत्री अजय माकन ने जनार्दन बाघमरे के सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने प्रभात झा के एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि जम्मू कश्मीर सरकार से मिली सूचना के अनुसार अशांति के कारण राज्य में 1989 से 219 कश्मीरी पंडित मारे गए हैं।

उन्होंने बताया कि कश्मीरी पंडितों के घाटी में लौटने और पुनर्वास के लिए 2008 में 1618.40 करोड़ रुपए के एक पैकेज की घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पैकेज का कार्यान्वयन कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें