फोटो गैलरी

Hindi News दरगाह नाजिम का कार्यकाल बढ़ाने की मंजूरी

दरगाह नाजिम का कार्यकाल बढ़ाने की मंजूरी

ेन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने दरगाह नाजिम अहमद रजा का कार्यकाल दो साल बढ.ा दिया हैं। वह अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर चुके हैं। वह अब फरवरी 2011 तक नाजिम बने रहेंगे। ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह...

 दरगाह नाजिम का कार्यकाल बढ़ाने की मंजूरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ेन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने दरगाह नाजिम अहमद रजा का कार्यकाल दो साल बढ.ा दिया हैं। वह अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर चुके हैं। वह अब फरवरी 2011 तक नाजिम बने रहेंगे। ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह कमेटी की गत 11 जनवरी को संपन्न बैठक में रजा का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने की अनुशंसा का प्रस्ताव पारित कर केन्द्र को भिजवाया गया था। कमेटी की इस सिफारिश को स्वीकारते हुए उनका कार्यकाल दो वर्ष की अवधि तक और बढा दिया। मंत्रालय ने रजा की नियुक्ित 2007 में की थी। वह अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर चुके हैं। कमेटी सदस्य हर साल नाजिम के कार्यकाल की समीक्षा करते हैं। अब तक कमेटी द्वारा एक साल की ही अनुशंसा की जाती रही हैं ्लेकिन इस बार दो साल की सिफारिश की गई।गौरतलब हैं कि रजा का कार्यकाल ऐसे समय बढ.ा हैं जब दरगाह कमेटी की चेन्नई में प्रस्तावित बैठक तथा खादिमों को लाईसेंस देने सम्बंधी जिला कलेक्टर को लिखे कथित सिफारिशी पत्र पर विवाद चल रहा हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें