फोटो गैलरी

Hindi Newsफर्नीचर आपकी रुचि के अनुरूप

फर्नीचर आपकी रुचि के अनुरूप

कस्टमाइज्ड फर्नीचर कमरे में कम स्पेस को देखते हुए खूबसूरत लगते हैं। आईएम सेंटर फॉर एप्लाइड आर्ट्स की पूनम कालरा का कहना है, ‘कस्टमाइज्ड फर्नीचर की सबसे अच्छी बात यह है कि कोई भी व्यक्ति अपने...

फर्नीचर आपकी रुचि के अनुरूप
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 03 May 2010 01:38 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्टमाइज्ड फर्नीचर कमरे में कम स्पेस को देखते हुए खूबसूरत लगते हैं। आईएम सेंटर फॉर एप्लाइड आर्ट्स की पूनम कालरा का कहना है, ‘कस्टमाइज्ड फर्नीचर की सबसे अच्छी बात यह है कि कोई भी व्यक्ति अपने कमरे के स्पेस के साइज को देखते हुए अपनी पसंद के स्टाइल, डिजाइन और मैटीरियल का चुनाव कर सकता है। इनके आकार और डिजाइन के साथ नया प्रयोग भी कर सकता है।’

और इस तरह कस्टमाइज्ड लुक तेजी के साथ रेडीमेड फर्नीचर की जगह ले रहा है। वार्या के बिन्दु वडेरा कहते हैं- ‘जब लोग घरों में अपने व्यक्तित्व या रचनात्मकता का टच देना चाहते हैं तो वे फर्नीचर के साथ भी अपने मनमुताबिक सुन्दरता लाना चाहते हैं।’ तो डिजाइनर और स्टोर्स आपके सपनों को डिजाइन करने के लिए तैयार हैं। आपके मन में कैसा भी कोई भी डिजाइन है तो उसे बताएं और वैसा पाएं भी। एवोक के अमिताभ बेंद्रे का कहना है- ‘सीडी कम बुक रैक, कबर्डस, साइड टेबल्स, शू रैक्स आदि जरूरत के हिसाब से डिजाइन कराए जा सकते हैं।

रिस्क फैक्टर

आपके घर में कस्टमाइज्ड फर्नीचर है तो उसकी कीमत के रेडीमेड खरीदे गए फर्नीचर से तुलना करके देखें। वडेरा कहते हैं, ‘फर्नीचर की कीमत उसके साइज, क्वालिटी और फिनिशिंग पर निर्भर करती है और क्योंकि फर्नीचर ऑर्डर पर बनाए जाते हैं तो उनकी पसंद का भी कोई अंत नहीं होता।’ लेकिन कभी-कभी होता यह है कि आप जिस तरह  के डिजाइन के फर्नीचर का ऑर्डर करते हैं, वह उस हिसाब से नहीं बन पाता। यह एक बहुत बड़ी कमी है।

कालरा कहते हैं, ‘रेडीमेड फर्नीचर को आप पूरी तरह से देख सकते हैं और पसंद कर सकते हैं, तभी खरीदते हैं, लेकिन कस्टमाइज्ड फर्नीचर के मामले में एक यकीनन रिस्क होता है। वह यह कि जैसी ग्राहक ने उस प्रोडक्ट की कल्पना की है और वह फाइनल प्रोडक्ट के रूप में उस तरह का न बना हो। इसलिए यह बहुत महत्त्वपूर्ण है कि जब भी आप जिस डिजाइनर से फर्नीचर तैयार करवाएं, उसके काम के बारे में आपको मालूम होना चाहिए। साथ ही उस पर विश्वास भी रखें।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें