फोटो गैलरी

Hindi Newsविकास दर 2010.11 में 8.5 फीसदी रहेगी सीआईआई

आर्थिक विकास दर 2010.11 में 8.5 फीसदी रहेगी: सीआईआई

पूंजी निवेश बढ़ने और निर्यात में विस्तार के कारण उद्योग जगत को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7.5 फीसदी से 8.5 फीसदी रहेगी। उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा 458 कंपनियों के बीच किये गये...

आर्थिक विकास दर 2010.11 में 8.5 फीसदी रहेगी: सीआईआई
एजेंसीSun, 02 May 2010 11:53 AM
ऐप पर पढ़ें

पूंजी निवेश बढ़ने और निर्यात में विस्तार के कारण उद्योग जगत को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7.5 फीसदी से 8.5 फीसदी रहेगी। उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा 458 कंपनियों के बीच किये गये सर्वे में कहा गया है कि सर्वे में भाग लेने वाले अधिकतर कंपनियों को मानना है कि आर्थिक वृद्धि दर 7.5 फीसदी से 8.5 फीसदी के दायरे में रहेगी।

रिजर्व बैंक के अनुसार चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 8 फीसदी रहने का अनुमान है। हालांकि सरकार और योजना आयोग ने वृद्धि दर 8.5 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। वित्त वर्ष 2008.09 में आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसदी रही है।

सीआईआई बिजनेस आउटलुक सर्वे के अनुसार 2010.11 के अप्रैल़ से सितंबर की अवधि के लिये व्यापार विश्वास सूचकांक बढ़कर 67.6 फीसदी हो गया है जो 2009.10 की दूसरी छमाही में 66.1 फीसदी था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें