फोटो गैलरी

Hindi News शशि थरूर चुनावी मैदान में उतरने को तैयार

शशि थरूर चुनावी मैदान में उतरने को तैयार

जाने-माने लेखक एवं राजनयिक शशि थरूर आगामी लोकसभा चुनाव में शिरकत करते हुए राजनीति के मैदान में उतर सकते हैं।ड्ढr संयुक्त राष्ट्र के अपर सचिव रह चुके थरूर ने नास्कॉम इंडिया लीडरशिप फोरम में कहा कि...

 शशि थरूर चुनावी मैदान में उतरने को तैयार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जाने-माने लेखक एवं राजनयिक शशि थरूर आगामी लोकसभा चुनाव में शिरकत करते हुए राजनीति के मैदान में उतर सकते हैं।ड्ढr संयुक्त राष्ट्र के अपर सचिव रह चुके थरूर ने नास्कॉम इंडिया लीडरशिप फोरम में कहा कि सुशिक्षित मध्यम वर्ग की आवश्यकताआें को रेखांकित करने और लोकतांत्रिक रास्ते से देश में परिवर्तन लाने के लिए वह राजनीति में आ सकते हैं। गौरतलब हैं कि थरूर ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव का चुनाव लड़ा था और हार गए थे। उन्होंने कहा कि मौका दिया गया तो मै चुनाव लड़ने पर गंभीरता से विचार करूंगा। थरूर ने कहा कि सुशिक्षित मध्यम वर्ग जो लोकतंत्र को संवारा सकता है। राजनीति से दूर भाग रहा है। जबकि राजनीतिक प्रक्रिया में उनके सक्रिय होने की आवश्यकता है। बाद में थरूर ने बताया कि वह किसी राष्ट्रीय पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते हैं, हालांकि उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि देश के राजनीतिज्ञों को एहसास हो गया है कि पिछले 15 वर्षो में आर्थिक विकास ने भारत को जो विश्व स्तर पर ख्याति दिलाई है वह पिछले साढ़े चार दशक में नहीं मिली थी। उन्होंने कहा पहले राजनीति हमारी अर्थव्यवस्था की दिशा तय करती थी अब अर्थव्यवस्था राजनीति की दिशा तय कर रही है नीति निर्माताआें को इन मांगों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है कि वित्तीय संकट के कारण उदारीकरण और वैश्वीकरण के स्थान पर राष्ट्रवाद को प्रमुखता दी जाए। थरूर ने कहा कि भारत ने दिखा दिया है कि वह वर्तमान आर्थिक संकट से आंतरिक विकास और घरेलू निवेश के जरिए निकल सकता है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें