फोटो गैलरी

Hindi Newsमुसलमानों को आरक्षण मामले में सपा-राजद का वॉकआउट

मुसलमानों को आरक्षण मामले में सपा-राजद का वॉकआउट

लोकसभा में गुरुवार को सरकारी नौकरियों में मुसलमानों के आरक्षण के मसले पर समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों ने बर्हिगमन किया। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पूछा कि क्या...

मुसलमानों को आरक्षण मामले में सपा-राजद का वॉकआउट
एजेंसीThu, 29 Apr 2010 03:32 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा में गुरुवार को सरकारी नौकरियों में मुसलमानों के आरक्षण के मसले पर समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों ने बर्हिगमन किया।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पूछा कि क्या सरकार विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में मुसलमानों को समानुपातिक प्रतिनिधित्व देने की कोई योजना बना रही है? इसके जवाब में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि वह इस प्रश्न का जवाब नहीं दे सकते क्योंकि यह सूचीबद्ध नहीं है।

इस पर लालू ने कहा कि सरकार 'मुस्लिम विरोधी' है। उन्होंने मंत्री से इसका उचित उत्तर देने की मांग की। लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि वह नोटिस दे सकते हैं और सदन में इस पर चर्चा हो सकती है।

इस मसले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव भी लालू के समर्थन में खड़े हो गए। मामले पर मंत्री के जवाब से असंतुष्ट दोनों पार्टियों के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें