फोटो गैलरी

Hindi Newsदक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया

चामरा कापूगेदारा की नाबाद 61 रन की पारी बेकार गई और श्रीलंका को टी20 विश्वकप से पहले अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों पांच विकेट से पराजय झेलनी पड़ी। कापूगेदारा और सनत जयसूर्या ने श्रीलंका को...

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया
एजेंसीThu, 29 Apr 2010 05:46 PM
ऐप पर पढ़ें

चामरा कापूगेदारा की नाबाद 61 रन की पारी बेकार गई और श्रीलंका को टी20 विश्वकप से पहले अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों पांच विकेट से पराजय झेलनी पड़ी।

कापूगेदारा और सनत जयसूर्या ने श्रीलंका को आठ विकेट पर 137 रन तक पहुंचाया। जवाब में मार्क बाउचर और जोहान बोथा ने 61 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को तीन गेंद शेष रहते जीत दिला दी। श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन तिलकरत्ने दिलशान रोरी क्लेनवेल्ट की पहली ही गेंद पर आउट हो गए।

चार्ल लांगेवेल्ट ने संगकारा और महेला जयवर्धने को पवेलियन भेजा जिससे श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 22 रन हो गया। दिनेश चांदीमल और एंजेलो मैथ्यूज़ के भी जल्दी आउट होने से श्रीलंका की आधी टीम 42 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद जयसूर्या [33] और कापूगेदारा ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। कापूगेदारा ने अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के जड़े।

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान ग्रेम स्मिथ पहले ही ओवर में नुवान कुलशेखरा का शिकार हो गए। इसके बाद हालांकि बोथा और बाउचर ने 11 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें