फोटो गैलरी

Hindi News भीषण गर्मी की चपेट में पूर्वी भारत

भीषण गर्मी की चपेट में पूर्वी भारत

पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भीषण गर्मी से अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है। भीषण गर्मी का दौर आगे भी जारी रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में भी मौसम के और गर्म होने की संभावना है। मौसम विभाग के...

 भीषण गर्मी की चपेट में पूर्वी भारत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भीषण गर्मी से अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है। भीषण गर्मी का दौर आगे भी जारी रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में भी मौसम के और गर्म होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक कोलकाता में शुक्रवार का दिन इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा और यहां पारा 41.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी गिरावट तेजी से आई है और यह 2डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस यादा है। विभाग के अनुसार शनिवार भी यहां आकाश में हल्के बादल छाए रहेंगे और गर्म हवाआें के थपेड़ों का दौर जारी रहेगा। राय में अब तक गर्मी से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर उड़ीसा के कई इलाको में भी भीषण गर्मी का दौर जारी है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अत्यधिक गर्मी की वजह से पिछले तीन सप्ताह में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। राय के कई इलाको में पारा 43 डिग्री को पार कर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार राय में अगले 48 घंटों के दौरान भीषण गर्मी का यह दौर जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें