फोटो गैलरी

Hindi Newsमारुति का तिमाही लाभ तीन गुना हुआ

मारुति का तिमाही लाभ तीन गुना हुआ

कार कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया का 31 मार्च को समाप्त हुई तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर लगभग तीन गुना़ 656.55 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी ने बंबई स्टाक एक्सचेंज का दी सूचना में बताया कि वर्ष 2008.09 की...

मारुति का तिमाही लाभ तीन गुना हुआ
एजेंसीMon, 26 Apr 2010 03:41 PM
ऐप पर पढ़ें

कार कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया का 31 मार्च को समाप्त हुई तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर लगभग तीन गुना़ 656.55 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी ने बंबई स्टाक एक्सचेंज का दी सूचना में बताया कि वर्ष 2008.09 की समान अवधि में उसे 243.13 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में मारुति सुजूकी की कुल आय 30.06 प्रतिशत बढ़कर 8,503.52 करोड़ रुपये पहुंच गई जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,538.34 करोड़ रुपये थी। वर्ष 2009.10 के दौरान मारुति सुजूकी इंडिया का एकीकत शुद्ध लाभ बढ़कर दोगुने से अधिक़ 2,624.64 करोड़ रुपये पहुंच गया जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 1,227.45 करोड़ रुपये था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रत्येक 5 रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर छह एपये लाभांश देने की सिफारिश की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें