फोटो गैलरी

Hindi Newsचौथी तिमाही में तीन आईटी कंपनियों में 20,000 नियुक्तियां

चौथी तिमाही में तीन आईटी कंपनियों में 20,000 नियुक्तियां

कारोबारी माहौल में सुधार के चलते आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों इनफोसिस, टीसीएस और विप्रो ने जनवरी-मार्च तिमाही में 20,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति की। मानव संसाधन विशेषज्ञों के मुताबिक,...

चौथी तिमाही में तीन आईटी कंपनियों में 20,000 नियुक्तियां
एजेंसीSun, 25 Apr 2010 02:53 PM
ऐप पर पढ़ें

कारोबारी माहौल में सुधार के चलते आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों इनफोसिस, टीसीएस और विप्रो ने जनवरी-मार्च तिमाही में 20,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति की।

मानव संसाधन विशेषज्ञों के मुताबिक, आईटी और आईटी से जुड़ी सेवाओं में इस साल बड़ी संख्या में कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने की संभावना है और कई प्रमुख कंपनियों ने इस दिशा में काम करना शुरू भी कर दिया है।

जनवरी-मार्च तिमाही में इन तीन आईटी कंपनियों ने कुल 20,014 कर्मचारियों की नियुक्ति की। हालांकि इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने इन प्रतिष्ठित कंपनियों को अलविदा भी कहा।

समीक्षाधीन तिमाही में इनफोसिस ने 9,313 कर्मचारियों की नियुक्ति की, लेकिन अगर कंपनी छोड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या देखें तो कंपनी ने विशुद्ध रूप से 3,914 कर्मचारियों की नियुक्ति की जिससे उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 1,13,796 पहुंच गई।

इसी तरह, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने विशुद्ध रूप से 10,775 कर्मचारियों की नियुक्ति चौथी तिमाही में की जिससे उसके कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 1,60,429 पहुंच गई।

इसके अलावा, विप्रो ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में विशुद्ध रूप से 5,325 कर्मचारियों की नियुक्ति की जिससे उसके कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 1,08,071 पहुंच गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें