फोटो गैलरी

Hindi Newsदाउद को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी: सीबीआई

दाउद को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी: सीबीआई

सीबीआई के निदेशक अश्विनी कुमार ने शनिवार को कहा कि वर्ष 1993 में मुंबई में हुए विस्फोटों के मुख्य आरोपी दाउद इब्राहिम को गिरफ्तार करके भारत लाने के प्रयास जारी हैं। कुमार ने कहा कि वह सर्वाधिक...

दाउद को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी: सीबीआई
एजेंसीSat, 24 Apr 2010 08:39 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीआई के निदेशक अश्विनी कुमार ने शनिवार को कहा कि वर्ष 1993 में मुंबई में हुए विस्फोटों के मुख्य आरोपी दाउद इब्राहिम को गिरफ्तार करके भारत लाने के प्रयास जारी हैं।

कुमार ने कहा कि वह सर्वाधिक वांछित अपराधियों में से एक है और हमारी उस पर पूरी नजर है। हम उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और जैसे ही वह हमें मिलेगा, हम उसे गिरफ्तार करके भारत ले आएंगे। कुमार ने कहा कि दो साल, तीन महीने के समय में 123 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जा चुके हैं और अदालत ने 2006 में 100 लोगों को दोषी ठहराया था।

कुमार ने कहा कि 100 दोषियों में से 37 लापता थे। हम उनमें से पांच या सात को गिरफ्तार कर भी चुके हैं, लेकिन मुख्य आरोपी दाउद अब भी लापता है। उन्होंने कहा कि दाउद सिर्फ हमारे ही देश में वांछित नहीं है, बल्कि उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें