फोटो गैलरी

Hindi Newsसंदीप, प्रभजोत, दीपक अजलान शाह टीम से बाहर

संदीप, प्रभजोत, दीपक अजलान शाह टीम से बाहर

ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह और स्ट्राइकर प्रभजोत सिंह तथा दीपक ठाकुर को शनिवार को मलेशिया के इपोह में हेने वाले अजलान शाह कप हाकी टूर्नामेंट के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया। राजपाल...

संदीप, प्रभजोत, दीपक अजलान शाह टीम से बाहर
एजेंसीSat, 24 Apr 2010 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह और स्ट्राइकर प्रभजोत सिंह तथा दीपक ठाकुर को शनिवार को मलेशिया के इपोह में हेने वाले अजलान शाह कप हाकी टूर्नामेंट के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया।

राजपाल सिंह की अगुआई वाली टीम में एक अन्य ड्रैग फ्लिकर दिवाकर राम को भी जगह नहीं मिली जबकि चयनकर्ताओं ने पिछले महीने विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद नए खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया।

विश्व कप में खेलने वाले गोलकीपर एड्रियन डिसूजा और स्ट्राइकर गुरविंदर सिंह चांडी भी छह से 19 मई तक होने वाली प्रतियोगिता के लिए टीम में जगह बचाने में असफल रहे। टीम का चयन कल पुणे के बालेवाड़ी में दो दिवैसीय ट्रायल के संपन्न होने के बाद किया गया।

चयन ट्रायल में हाकी इंडिया के चयनकर्ता बीपी गोविंदा, बलबीर सिंह, मधु यादव, सीता मेहता और सरकारी पर्यवेक्षक अजित पाल और जफर इकबाल मौजूद थे। हाकी इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि चयनकर्ताओं और कोचों ने सर्वसम्मति से इस टूर्नामेंट में कुछ नए प्रतिभावान खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया। भारत ने 1985, 1991, 1995 और 2009 में चार बार अजलान शाह टूर्नामेंट जीता है।

भारतीय टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर: श्रीजेश पीआर, भारत छेत्री।
डिफेंडर: सरदार सिंह, धनंजय महाडिक, अमित प्रभाकर, रूपिंदर पाल सिंह।
मिडफील्डर: गुरबाज सिंह, रवि पाल सिंह, प्रबोध टिर्की, भरत चिकारा, विकास पिल्लैई, दानिश मुज्तबा।
फारवर्ड: राजपाल सिंह (कप्तान), तुषार खांडेकर, शिवेंद्र सिंह, मंदीप अंतिल, अर्जुन हलप्पा, सरवनजीत सिंह।
स्टैंडबाई: जसविंदर सिंह, अजितेश राय, विकाश शर्मा, बिकास टोप्पो।
अधिकारी: जोस ब्रासा (मुख्य कोच), हरेंद्र सिंह (राष्ट्रीय कोच), क्लेरेंस लोबो (कोच), गुनदीप कुमार (कोच)।

भारत का टूर्नामेंट में कार्यक्रम:
छह मई: भारत बनाम चीन।
सात मई: भारत बनाम पाकिस्तान।
नौ मई: भारत बनाम दक्षिण कोरिया।
10 मई : भारत बनाम आस्ट्रेलिया
12 मई : भारत बनाम मलेशिया
15 मई : भारत बनाम मिस्र
16 मई: तीसरे और चौथे स्थान के लिए प्लेआफ और फाइनल।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें