फोटो गैलरी

Hindi Newsएचडीएफसी के शुद्ध मुनाफे में 31 प्रतिशत की वृद्धि

एचडीएफसी के शुद्ध मुनाफे में 31 प्रतिशत की वृद्धि

देश के निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को वित्तीय वर्ष 2009-10 के लिए 2,948.7 करोड़ रुपये के मुनाफे और 12,194.2 करोड़ रुपये के राजस्व की घोषणा की है। पिछले वित्तीय वर्ष...

एचडीएफसी के शुद्ध मुनाफे में 31 प्रतिशत की वृद्धि
एजेंसीSat, 24 Apr 2010 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को वित्तीय वर्ष 2009-10 के लिए 2,948.7 करोड़ रुपये के मुनाफे और 12,194.2 करोड़ रुपये के राजस्व की घोषणा की है। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में शुद्ध लाभ 31.3 प्रतिशत और शुद्ध राजस्व 13.8 प्रतिशत अधिक है।

एक बयान में बैंक ने कहा कि बचत खातों की जमाएं पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 42.9 प्रतिशत बढ़कर 49,877 करोड़ रुपये और चालू खाता की जमा 30.9 प्रतिशत बढ़कर 37,227 करोड़ रुपये हो गई है।

बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुमान 31 मार्च को 17.4 प्रतिशत था। वर्ष 2008-09 में यह 15.7 प्रतिशत था। नियमों के अनुसार यह अनुपात नौ प्रतिशत होना चाहिए। कंपनी प्रति शेयर 12 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें