फोटो गैलरी

Hindi Newsडीआईडी का डांस कार्निवल

डीआईडी का डांस कार्निवल

जीटीवी के ‘लक्स डांस इंडिया डांस’ का जादू मुंबई की सड़कों पर ऐसा बिखरा कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते। बेशक इस शो का ग्रैंड फिनाले भी खूब जोरदार रहा, लेकिन इससे पहले हुए इस कार्निवल ने तो...

डीआईडी का डांस कार्निवल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 24 Apr 2010 05:17 PM
ऐप पर पढ़ें

जीटीवी के ‘लक्स डांस इंडिया डांस’ का जादू मुंबई की सड़कों पर ऐसा बिखरा कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते। बेशक इस शो का ग्रैंड फिनाले भी खूब जोरदार रहा, लेकिन इससे पहले हुए इस कार्निवल ने तो मुंबई की एक पल को नस ही थमा दी।

‘डांस इंडिया डांस’ के फिनाले से पहले मुंबई के वर्ली सी फेस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के डांस कार्निवल ने इसके जादू को पुनर्जीवित कर दिखाया। रंगों और डांस की मस्ती से सराबोर इस शानदार कार्निवल में मुंबई के लोगों का उत्साह देखने लायक था। इस कार्निवल में लेजियम समूह, टैटू कलाकार, हिप हॉप, सालसा, डांडिया करते डांसरों को देख कर लोग रोमांच और मस्ती से भर गए। सभी डांसर कार्निवल की रंग-बिरंगी वेशभूषा में लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे और लावणी धुनों पर थिरकते जा रहे थे।

लोगों की भीड़ उस समय जोश से भर गई, जब उनके पसंदीदा डांस मास्टर रेमो डिसूजा, गीता कपूर और टेरेंस लेविस मौके पर पहुंचे। जब लोगों की भीड़ इन तीनों से मिलने के लिए उतावली हो गई तो उन्हें रोकने के लिए खास सुरक्षा इंतजाम करने पड़े। इस मौके पर ‘डांस इंडिया डांस’ के चारों अंतिम प्रतिभागी शक्ति मोहन, धर्मेश येलंडे, पुनीत पाठक और बिनी शर्मा ने अपनी जबर्दस्त प्रस्तुतियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस डांस मैराथन में मुंबई के लोगों को पोस्टर के माध्यम से एक संदेश भी दिया कि ‘डांस आपको स्वस्थ जीवन देता है।’

जब इस संबंध में जीटीवी के आकाश चावला ने बताया कि ‘यह हमारे लिए निश्चित ही गर्व की बात है कि ‘डांस इंडिया डांस’ ने अपनी एक खास पहचान बना ली है। पिछले साल जब से ये कार्यक्रम शुरू किया गया है, इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और आज यह देश के उभरते डांसरों के लिए एक विश्वसनीय मंच बन चुका है। इस कार्यक्रम को लाखों दर्शक देखते हैं। फिनाले से पहले हम इस कार्निवल का रोमांच एक नए अंदाज में दिखाना चाहते थे।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें