फोटो गैलरी

Hindi Newsलश्कर से अमेरिका, भारत, पाक और अफगान को समान खतरा

लश्कर से अमेरिका, भारत, पाक और अफगान को समान खतरा

अमेरिका ने कहा है कि उसने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से समान खतरे को देखते हुए भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ आतंकवाद निरोधी सहयोग को बढ़ावा दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता...

लश्कर से अमेरिका, भारत, पाक और अफगान को समान खतरा
एजेंसीFri, 23 Apr 2010 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका ने कहा है कि उसने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से समान खतरे को देखते हुए भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ आतंकवाद निरोधी सहयोग को बढ़ावा दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पी.जे.क्राउली ने लश्कर के संबंध में कहा, ''यह हमारे नागरिकों के लिए खतरा है, यह भारतीय नागरिकों के साथ-साथ पाकिस्तान और अफगानिस्तान के नागरिकों के लिए भी खतरा है। यही कारण है कि हमने इन देशों के साथ सहयोग बढ़ाया है।''

क्राउली ने कहा कि आतंकवादी ताकतों से मुकाबला मिलकर किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ''सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में हिस्सा लेना चाहिए। यदि हम मिलकर काम करें तो आतंकवाद की समस्या का समाधन निकल सकता है।''

क्राउली ने कहा कि दक्षिण एशिया में आतंकवाद के  खिलाफ सहयोग बढ़ाना अमेरिका की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद एक ऐसी चुनौती है, जिसका सामना हम सभी कर रहे हैं।

अपने नागरिकों को भारत दौरे से संबंधित चेतावनी जारी करने के बारे में क्राउली ने कहा कि खुफिया जानकारियों के आधार पर यह कदम उठाया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें