फोटो गैलरी

Hindi Newsबाबरी मस्जिद गिराए जाने की पूर्व सूचना थी: अंजू

बाबरी मस्जिद गिराए जाने की पूर्व सूचना थी: अंजू

वर्ष 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी और पांच-छह दिसंबर 1992 को भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की निजी सुरक्षा में तैनात रहीं फैजाबाद की तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक अंजू गुप्ता ने बताया कि राज्य पुलिस के पास...

बाबरी मस्जिद गिराए जाने की पूर्व सूचना थी: अंजू
एजेंसीFri, 23 Apr 2010 01:30 PM
ऐप पर पढ़ें

वर्ष 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी और पांच-छह दिसंबर 1992 को भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की निजी सुरक्षा में तैनात रहीं फैजाबाद की तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक अंजू गुप्ता ने बताया कि राज्य पुलिस के पास ऐसी खुफिया सूचना थी कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद को क्षति पहुंचाने का प्रयास हो सकता है।

अंजू ने शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में बचाव पक्ष की जिरह के दौरान बताया कि पांच दिसंबर 1992 को दोपहर बाद फैजाबाद जोन के महानिरीक्षक एके सरन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक लगभग आधा-पौना घंटे चली।

उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस के पास ऐसी खुफिया सूचना थी कि बाबरी मस्जिद ढांचा गिराए जाने की कोशिश हो सकती है।

अंजू ने बताया कि राज्य पुलिस के पास यह भी सूचना थी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की तरफ से भी कानून व्यवस्था को अस्थिर करने के प्रयास करवाये जा सकते हैं ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें