फोटो गैलरी

Hindi Newsथरूर के समर्थन में आए कोफी अन्नान

थरूर के समर्थन में आए कोफी अन्नान

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान ने पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर का पक्ष लेते हुए कहा कि भारत के लोगों को 'अच्छे राजनेताओं' का समर्थन करना चाहिए। थरूर के पक्ष में समर्थन जुटाने के...

थरूर के समर्थन में आए कोफी अन्नान
एजेंसीWed, 21 Apr 2010 08:24 PM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान ने पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर का पक्ष लेते हुए कहा कि भारत के लोगों को 'अच्छे राजनेताओं' का समर्थन करना चाहिए।

थरूर के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए तैयार किए गए पोर्टल 'सपोर्टथरूर डॉट ओआरजी' पर भेजे एक संदेश में कभी अपने मातहत काम करने वाले थरूर का समर्थन करते हुएअन्नान ने कहा, ''भारत के 1.2 अरब से अधिक लोगों को अभिभावदन। यदि आप सोचते हैं कि हम एक लोकतांत्रिक दुनिया में रहते हैं तो आप सौ फीसदी गलत हैं।''

अन्नान ने कहा, ''आप पांच वर्ष में चुनाव में एक बार वोट देते हैं। और अगले पांच वर्षो तक देश आपके नेताओं का है। वे पांच साल तक आनंद उठाते हैं। इसलिए यदि आप सोचते हैं कि भारत एक लोकतंत्र है तो इस पर दोबारा सोचिए।''

उन्होंने भारतीयों से राहुल, थरूर, नीतीश और उमर जैसे नेताओं का समर्थन करने को कहा।

अन्नान ने लिखा, ''उनका समर्थन करिए और संयुक्त राष्ट्र का पूर्व महासचिव होने के नाते मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।''

जिस पोर्टल पर अन्नान ने अपना समर्थन दर्ज किया, उस पर अब तक 12,००० लोग केरल से पहली बार सांसद बने थरूर का समर्थन कर चुके हैं।

कोफी अन्नान के कार्यकाल के दौरान थरूर संयुक्त राष्ट्र के सहायक महासचिव के रूप में काम कर चुके हैं। वर्ष 2००6 में अन्नान का कार्यकाल खत्म होने के बाद थरूर ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद का चुनाव लड़ा लेकिन दक्षिण कोरिया के बान की-मून के हाथों पराजिए हो गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें