फोटो गैलरी

Hindi Newsयूएई में पहली बार महिला को मौत की सजा

यूएई में पहली बार महिला को मौत की सजा

अपने प्रेमी के साथ मिलीभगत से सात वर्ष पहले पति की हत्या करने वाली एक अमीराती महिला को संयुक्त अरब अमीरात में मौत की सजा दी जाएगी। मौत की सजा पाने वाली अमीरात की यह पहली महिला होंगी। शीर्ष न्यायालय...

यूएई में पहली बार महिला को मौत की सजा
एजेंसीTue, 20 Apr 2010 02:29 PM
ऐप पर पढ़ें

अपने प्रेमी के साथ मिलीभगत से सात वर्ष पहले पति की हत्या करने वाली एक अमीराती महिला को संयुक्त अरब अमीरात में मौत की सजा दी जाएगी।

मौत की सजा पाने वाली अमीरात की यह पहली महिला होंगी। शीर्ष न्यायालय ने इस महिला की मौत की सजा को बहाल रखा था। खबरों में कहा गया है कि महिला को अपने प्रेमी और ब्वॉयफ्रेंड के दो मित्रों के साथ मिलकर पति की हत्या करने का दोषी करार दिया गया है। सभी को मृत्युदंड दिया गया है।

अपनी सजा खारिज कराने के लिए चारों आरोपी दो बार अपीलीय अदालत में दलील दे चुके हैं। हालांकि अबु धाबी के सुप्रीम कोर्ट ने चारों के मृत्युदंड को दोनों बार बरकरार रखा। 2003 से चारों आरोपी शारजाह के केंद्रीय कारागार में बंद हैं। मृतक अमीरात में ही एक पुलिसकर्मी था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें