फोटो गैलरी

Hindi Newsमौद्रिक नीति: शेयर बाजारों में सकारात्मक असर

मौद्रिक नीति: शेयर बाजारों में सकारात्मक असर

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मंगलवार को घोषित मौद्रिक नीति में प्रमुख दरों में उम्मीद से कम वृद्धि की शेयर बाजारों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गई। दोपहर करीब 12 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30...

मौद्रिक नीति: शेयर बाजारों में सकारात्मक असर
एजेंसीTue, 20 Apr 2010 12:49 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मंगलवार को घोषित मौद्रिक नीति में प्रमुख दरों में उम्मीद से कम वृद्धि की शेयर बाजारों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गई।

दोपहर करीब 12 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 'सेंसेक्स' 17,394.68 पर खुलने के बाद 150.34 अंकों या 0.86 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,551.02 पर कारोबार कर रहा था।

इसी समय नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक 'निफ्टी' पिछले बंद की तुलना में 49.1 अंक या 0.94 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,252.75 पर कारोबार कर रहा था। बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी वृद्धि दर्ज की गई।

आरबीआई ने रेपो और रिवर्स रेपो दर में 25 आधार अंकों की वृद्धि की है। इसके साथ ही नकद आरक्षित अनुपात को भी 5.75 से बढ़ाकर छह प्रतिशत कर दिया गया।

ब्रोकरेज फर्म एसएमसी कैपिटल्स के इक्विटी प्रमुख जगन्नाथन थुनुगुंटला ने कहा कि बाजार में इसलिए सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गई क्योंकि दरों में अनुमान से कम वृद्धि की गई है। सभी लोग दरों में कम से कम 50 आधार अंकों की वृद्धि की उम्मीद कर रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें