फोटो गैलरी

Hindi Newsज्यादातर अमेरिकियों का नहीं सरकार में विश्वास: सर्वेक्षण

ज्यादातर अमेरिकियों का नहीं सरकार में विश्वास: सर्वेक्षण

अमेरिका के लगभग 80 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते और इस बात में उनका कम विश्वास है कि संघीय नौकरशाही देश की समस्याओं का समाधान कर सकती है। प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा किए गए...

ज्यादातर अमेरिकियों का नहीं सरकार में विश्वास: सर्वेक्षण
एजेंसीMon, 19 Apr 2010 10:03 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के लगभग 80 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते और इस बात में उनका कम विश्वास है कि संघीय नौकरशाही देश की समस्याओं का समाधान कर सकती है।

प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा किए गए सर्वेक्षण में कहा गया है कि आधी सदी में यह पहली बार है जब संघीय सरकार में जनता का विश्वास सबसे कम दर्ज किया गया है।

सर्वेक्षण में शामिल सिर्फ 22 प्रतिशत लोगों ने यह कहा कि वे सरकार में विश्वास कर सकते हैं, जबकि ज्यादातर लोगों ने इसके विपरीत बात कही। सरकार विरोधी भावना पिछले हफ्ते हुए व्यापक विरोध प्रदर्शनों में भी दिखी।

पेनसिलवानिया से पंजीकत डेमोक्रेट और 15 अप्रैल को वाशिंगटन में रैली में भाग लेने वाले सिंडी वांटो ने कहा कि सरकारें सालों से झूठ बोलती रही हैं। राजनीतिज्ञ निर्वाचित होने के लिए वायदे करते हैं और जब वे निर्वाचित हो जाते हैं तो वायदों को पूरा नहीं करते।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें