फोटो गैलरी

Hindi News कर्स्टन बोले बेस्ट है टीम इंडिया

कर्स्टन बोले बेस्ट है टीम इंडिया

क्रिकेट के तीनों संस्करणों में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया के कोच गैरी कर्स्टन ने भारतीय टीम को दुनिया की बेस्ट टेस्ट टीम बताया है। कर्स्टन ने स्पोटर्ससेंटर के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि...

 कर्स्टन बोले बेस्ट है टीम इंडिया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

क्रिकेट के तीनों संस्करणों में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया के कोच गैरी कर्स्टन ने भारतीय टीम को दुनिया की बेस्ट टेस्ट टीम बताया है। कर्स्टन ने स्पोटर्ससेंटर के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि टेस्ट की नंबर एक पोजीशन के लिए दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तगड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, लेकिन मुझे लगता है कि टीम इंडिया दुनिया की बेस्ट टेस्ट टीम है। हां, ये जरूर है कि अभी कई टॉप टीमें टेस्ट में नंबर एक की दावेदारी के लिए संघर्षरत हैं। कर्स्टन ने कहा कि अब दुनिया की टीमों को ऑस्ट्रेलिया को हराने का विश्वास आ गया है। इसलिए अगले एक दो वर्षों में हम शीर्ष स्थान पर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर कर्स्टन ने कहा कि उन्होंने टीम इंडिया में खुद को फिट करने और उससे बेहतर प्रदर्शन करवाने लिए अपने आपको भारतीय सोच के अनुसार बदल लिया। उन्होंने कहा, यही कारण रहा कि टीम इंडिया इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है और मैं टीम के सभी सदस्यों के साथ खुद को सहज स्थिति में पाता हूं। उन्होंने कहा, मैंने अपनी सोच में बदलाव किया और खुद को भारतीय सांचे में ढाल लिया। मैंने पहले यह समझना शुरू किया कि भारतीय कैसे काम करते हैं क्योंकि लोग मुझे विदेशी कोच समझते थे। हालांकि मैं ऐसा नहीं मानता हूं। कर्स्टन ने कहा कि मैंने अपनी सोच को भारतीयों की तरह किया और अब बतौर कोच मैं मजा ले रहा हूं। पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारतीय टीम में कोच के तौर पर जुडने वाले कर्स्टन ने कहा कि भारतीय टीम ने पिछले कुछ समय में बहुत सारी चीजें हासिल की हैं लेकिन हम सबका एक ही लक्ष्य है, टॉप पर पहुंचना। उन्होंने कहा, हम दुनिया की बेस्ट टीम बनने को बेताब हैं और हम इससे बहुत दूर भी नहीं हैं लेकिन हमें ये भी पता है कि अभी कुछ और रास्ता तय करना बाकी है। उन्होंने कहा, हमारे पास क्रिकेट के सभी संस्करणों में नंबर एक बनने की क्षमता है। हमें अहसास है कि हम दुनिया की नंबर एक टीम बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह भारतीय दर्शकों की उम्मीदों से बखूबी वाकिफ हैं। कर्स्टन ने कहा, हमें इस वजह से सतर्क रहने की जरूरत होगी, क्योंकि भारतीय दर्शक टीम इंडिया से इस तरह के परिणाम लगातार चाहेंगे। कर्स्टन ने आईपीएल की तारीफ करते हुए कहा कि यह 20-20 टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को उभरने का पर्याप्त मौका देता है। ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौजूदगी में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें