फोटो गैलरी

Hindi News दिल्ली में होगा 2011 क्रिकेट विश्वकप फाइनल

दिल्ली में होगा 2011 क्रिकेट विश्वकप फाइनल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2011 विश्वकप का फाइनल भारत में खेले जाने की पुष्टि कर दी है जबकि बांग्लादेश में उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट...

 दिल्ली में होगा 2011 क्रिकेट विश्वकप फाइनल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2011 विश्वकप का फाइनल भारत में खेले जाने की पुष्टि कर दी है जबकि बांग्लादेश में उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय आयोजन कमेटी के प्रतिनिधियों की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के सदस्यों के साथ हुई बैठक के बाद संवाददाताआें से कहा कि फाइनल नई दिल्ली के एक नए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम का निर्माण बीसीसीआई करवाएगी। उन्होंने बताया कि भारत आठ अलग-अलग स्थानों पर टूर्नामेंट के कुल 22 मैच आयोजित करेगा जबकि पाकिस्तान चार स्थलों पर 16, श्रीलंका दो स्थलों पर नौ और बांग्लादेश एक स्थल पर छह मैच आयोजित करेगा। लोर्गट ने कहा कि विश्वकप के कार्यक्रम में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। उन्होंने इसके साथ ही विश्वकप आयोजनकर्ता देशों भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से आयोजन कायरे में तेजी लाने का भी आग्रह किया।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें