फोटो गैलरी

Hindi Newsग्लोबल वार्मिंग मामले में रमेश ही होंगे मुख्य वार्ताकार

ग्लोबल वार्मिंग मामले में रमेश ही होंगे मुख्य वार्ताकार

जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विशेष दूत श्याम सरण के इस्तीफे के करीब एक महीने बाद पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली जलवायु परिवर्तन संबंधी...

ग्लोबल वार्मिंग मामले में रमेश ही होंगे मुख्य वार्ताकार
एजेंसीTue, 13 Apr 2010 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विशेष दूत श्याम सरण के इस्तीफे के करीब एक महीने बाद पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली जलवायु परिवर्तन संबंधी वार्ता में अब वह ही देश की ओर से मुख्य वार्ताकार होंगे।

रमेश से संवाददाताओं ने जब यह पूछा कि सरण का स्थान कौन लेगा तो रमेश ने कहा कि जलवायु परिवर्तन संबंधी मामलों में बातचीत के लिये मैं खुद भारत का प्रमुख वार्ताकार रहूंगा।

अपने कदम को जायज ठहराते हुए उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर मंत्री ही अपने मंत्रालय का प्रतिनिधित्व करता है।

उन्होंने कहा कि अगर मैं जलवायु परिवर्तन पर बातचीत में अपने दल का नेतृत्व करता हूं तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।

गत वर्ष कोपेनहेगन में जलवायु परिवर्तन पर हुए सम्मेलन में रमेश से मतभेद होने के बाद सरण ने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था।

पूर्व में जलवायु परिवर्तन पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली बातचीत के लिये सरकार बतौर वार्ताकार सेवानिवृत्त नौकरशाहों की मदद लेती थी। हालांकि, रमेश ने साफ कर दिया कि अब देश का प्रतिनिधित्व सिर्फ सेवारत अधिकारी ही करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें