फोटो गैलरी

Hindi Newsआईपीएल के दौरान भी सुर्खियों में हैं 3 फिल्में

आईपीएल के दौरान भी सुर्खियों में हैं 3 फिल्में

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और बोर्ड की परीक्षाएं होने के बावजूद इसी समय प्रदर्शित हुईं तीन अलग-अलग शैली की फिल्में दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। 'लव सेक्स और धोखा' (एलएसडी), 'वेल डन...

आईपीएल के दौरान भी सुर्खियों में हैं 3 फिल्में
एजेंसीTue, 13 Apr 2010 12:32 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और बोर्ड की परीक्षाएं होने के बावजूद इसी समय प्रदर्शित हुईं तीन अलग-अलग शैली की फिल्में दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

'लव सेक्स और धोखा' (एलएसडी), 'वेल डन अब्बा' और 'तुम मिलो तो सही' फिल्में दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं।

व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श ने कहा, ''लोग इन फिल्मों के संबंध में चर्चा कर रहे हैं। बॉक्सऑफिस एक अलग चीज़ है। व्यवसायिक रूप से केवल 'एलएसडी' ही सफल रही है लेकिन तीनों फिल्मों के विषय के संबंध में बात की जा रही है।'' उन्होंने कहा, ''इन सभी फिल्मों के निर्माताओं में कुछ अलग करने और एक अलग तरह की कहानी पेश करने का साहस था।''

आईपीएल और बोर्ड की परीक्षाएं होने की वजह से इस समय बड़े बजट की एक भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है लेकिन जो फिल्में प्रदर्शित हुईं उनमें से इन तीन फिल्मों ने दर्शकों को आकर्षित किया है।

वेब सिनेमा के कारपोरेट प्रमुख योगेश रायजादा कहते हैं, '' 'एलएसडी' ने अपने शीर्षक की वजह से अच्छा व्यापार किया और इस फिल्म की अच्छी शुरुआत हुई है। 'वेल डन अब्बा' ने लगभग 50 प्रतिशत व्यापार किया है। 'तुम मिलो तो सही' एक अलग तरह की फिल्म है और उसका दर्शक वर्ग अलग है लेकिन इस फिल्म की कहानी की बहुत तारीफ हुई है।''

उन्होंने कहा, ''इन तीनों फिल्मों की कहानी बहुत अलग और मज़बूत है इसलिए कम बजट में बनी इन फिल्मों के आईपीएल के दौरान प्रदर्शित होने के बावजूद इन्हें पसंद किया गया है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें