फोटो गैलरी

Hindi Newsबत्ती बुझाकर रहें कैंसर से महफूज़!

बत्ती बुझाकर रहें कैंसर से महफूज़!

क्या आपको पता है कि बत्ती बुझाकर कैंसर से बचा जा सकता है? वैज्ञानिकों का कहना है कि विद्युत की रोशनी में वैसी कोशिकाएं सक्रिय हो जाती है, जिससे कैंसर का ख़तरा बढ़ जाता है। ब्रिटेन और इज़रायल के...

बत्ती बुझाकर रहें कैंसर से महफूज़!
एजेंसीTue, 13 Apr 2010 12:29 PM
ऐप पर पढ़ें

क्या आपको पता है कि बत्ती बुझाकर कैंसर से बचा जा सकता है? वैज्ञानिकों का कहना है कि विद्युत की रोशनी में वैसी कोशिकाएं सक्रिय हो जाती है, जिससे कैंसर का ख़तरा बढ़ जाता है।

ब्रिटेन और इज़रायल के शोधकर्ताओं ने इस संबंध में जानकारी दी है। शोधकर्ताओं ने चूहे पर प्रयोग किया, जिसमें कैंसर के ख़तरे का पता चला। लिसेस्टर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर चार्लेम्बस क्राइको के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने चूहों पर प्रयोग किया। शोधकर्ताओं ने कुछ चूहों को विद्युत की रोशनी में रखा और कुछ को अंधेरे में। बाद में इनकी कोशिकाओं की जांच में पता चला कि बत्ती बुझाकर जिन चूहों को रखा गया था उनमें कैंसर का ख़तरा कम है।

शोधकर्ताओं ने कहा कि कृत्रिम प्रकाश का स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। क्राइको ने सलाह दी कि लोगों को रात में शौचालय आदि में विद्युत रोशनी का इस्तेमाल नहीं के बराबर करना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें