फोटो गैलरी

Hindi News जिसका सोना उसकी चांदी

जिसका सोना उसकी चांदी

शादी-विवाह के मौसम में भी सोने के खरीदार जेबें दबाए बैठे हैं। मंगलवार को तो सोने ने एक दिन में 560 रुपए की छलांग लगाई। दिल्ली में इसके दाम देखते ही देखते 15 हाार 420 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकार्ड...

 जिसका सोना उसकी चांदी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शादी-विवाह के मौसम में भी सोने के खरीदार जेबें दबाए बैठे हैं। मंगलवार को तो सोने ने एक दिन में 560 रुपए की छलांग लगाई। दिल्ली में इसके दाम देखते ही देखते 15 हाार 420 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकार्ड स्तर पर चढ़ गए। वहीं पटना सराफा बाजार में भी सोना पांच सौ बीस रुपये प्रति दस ग्राम के जोरदार उछाल के साथ 15520 रुपये के भाव पर बिका। सोने में इस तेजी से खुदरा खरीदारों के हाथ-पैर फूल गए। तेजी का फायदा उठाने के लिए उपभोक्ताओं ने पुराने सोने की बिक्री शुरू कर दी है। जसा कि सर्वविदित है कि बुरी खबर का सोने को हमेशा इंतजार रहता है।ड्ढr ड्ढr रात को अमेरिकी बाजार के 2साल की तलहटी देखने और सुबह जापान की आर्थिक स्थिति 12.7 फीसदी गिरने की खबर से तेजड़ियों को बल मिला और उनका खेल शुरू हो गया। अंतरिम बजट से निराशा हाथ लगने के कारण शेयर बाजार ने भी आग में घी का काम किया। डीलरों के मुताबिक शेयर और मुद्रा बाजार का निराशाजनक साया सोने में तेजी का कारण बना है। विशेषज्ञों की राय में जल्दी ही सोना 16,000 रुपये का नया रिकॉर्ड बना सकता है। सोने में तेजी से मंगलवार को पटना के ज्वेलरी दुकानों में सन्नाटा-सा पसरा रहा। बोरिंग रोड स्थित अलंकार ज्वेलर्स के मनीष गुप्ता का कहना है कि आने वाले दिनों में सोना सोलह हाार के आंकड़े को पार कर जाए तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।ड्ढr ड्ढr पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के सचिव भरत के अनुसार कुछ साल पहले तक लगन में सूबे में 250 किलो से ज्यादा सोने की बिक्री होती थी लेकिन इस बार मात्र सौ किलो से भी कम रह गया है। पिछले एक वर्ष में शेयर बाजारों में आई 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट और रियल एस्टेट की मंदी ने भी सोने में निवेश को भड़काया। मजे की बात यह है कि सोने के मूल्यों में यह उछाल तब है जबकि इसकी मांग में काफी कमी बताई जा रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वर्ष के जनवरी माह में ही सोने का आयात 0 प्रतिशत गिरकर मात्र 1,200-1,800 किलोग्राम रह गया। जबकि पिछले वर्ष इस अवधि में 18,000 किलोग्राम सोने का आयात किया गया था।ड्ढr ड्ढr पटना सिटी से सं.सू. के अनुसार मंगलवार को दोनों चमकीली धातुओं के भाव में रिकार्ड तेजी दर्ज की गयी। चांदी सात सौ रुपये प्रति किलो तथा सोना पांच सौ बीस रुपये प्रति दस ग्राम के जोरदार उछाल पर रहा। गिन्नी के भाव भी चार सौ रुपये प्रति पीस तेज बोले गये। चांदी (किलो) टंच 21800, कच्ची चांदी 21700, सिक्का (प्रत्येक) 325, सोना विठुर (10 ग्राम) 15520, आभूषण 15370 व गिन्नी 11500 रुपये प्रत्येक के भाव बिके। दिल्ली में चांदी 210 रुपए प्रति किलो हो गई। सोना स्टैंडर्ड 15420, बिठुर 15350, गिन्नी (प्रति आठ ग्राम)11850 रुपए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें