फोटो गैलरी

Hindi News ईरान व सीरिया नहीं कर रहे सहयोग : अलबरदेई

ईरान व सीरिया नहीं कर रहे सहयोग : अलबरदेई

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एंजेसी के मुखिया मोहम्मद अलबरदेई ने मंगलवार को कहा कि ईरान अपने नाभिकीय कार्यक्रमों के बारे में उठे सवालों को हल करने की दिशा में पर्याप्त सहयोग नहीं कर रहा है। विश्व...

 ईरान व सीरिया नहीं कर रहे सहयोग : अलबरदेई
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एंजेसी के मुखिया मोहम्मद अलबरदेई ने मंगलवार को कहा कि ईरान अपने नाभिकीय कार्यक्रमों के बारे में उठे सवालों को हल करने की दिशा में पर्याप्त सहयोग नहीं कर रहा है। विश्व में परमाणु मसलों पर नजर रखने वाली इस संस्था के प्रमुख अलबरदेई लगातार यह कहते रहे हैं कि ईरान परमाणु विकास वाली जगहों पर निरीक्षकों को अपना काम करने देने में सहयोग कर रहा है, लेकिन पिछली गतिविधियों के बारे में उठे सवालों की दिशा में सहयोग का अभाव रहा है। अलबरदेई ने संवाददाताआें से कहा कि ईरान इस समय सैन्य संभावित इलाक ों में न तो जाने की सुविधा दे रहा है और न ही कोई स्पष्टीकरण दे रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस बात से बिल्कुल खुश नहीं हैं। ईरान ने पिछले कुछ महीने से इस एजेंसी को सहयोग देना बंद कर दिया है। लेकिन उन्होंने स्पष्ट इंकार कया कि ईरान ने यूरेनियम संवर्धन के लिए कोई सेंट्रीफ्यूज जोड़ा है और उसके इस कदम से जरूर अच्छा महसूस कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें