फोटो गैलरी

Hindi Newsफिल्मी हस्तियों के अग्रिम कर में कमी

फिल्मी हस्तियों के अग्रिम कर में कमी

ऐसा लगता है कि वित्तीय संकट का असर बालीवुड अभिनेताओं की आय पर भी पड़ा है। वित्त वर्ष 2009-10 में अक्षय कुमार, शाहरुख खान और रितिक रोशन जैसे अभिनेताओं की आय में गिरावट दर्ज की गई जो उनके द्वारा दिए गए...

फिल्मी हस्तियों के अग्रिम कर में कमी
एजेंसीSun, 11 Apr 2010 06:08 PM
ऐप पर पढ़ें

ऐसा लगता है कि वित्तीय संकट का असर बालीवुड अभिनेताओं की आय पर भी पड़ा है। वित्त वर्ष 2009-10 में अक्षय कुमार, शाहरुख खान और रितिक रोशन जैसे अभिनेताओं की आय में गिरावट दर्ज की गई जो उनके द्वारा दिए गए अग्रिम कर भुगतान से प्रतिबिंबित होती है।

इन अभिनेताओं द्वारा दिए गए अग्रिम कर भुगतान के आंकड़ों के अनुसार अक्षय कुमार ने वित्त वर्ष 2009-10 के दौरान 18 करोड़ रुपये का कर भुगतान किया जो वर्ष 2008-09 में दिए गए 31 करोड रुपये के कर के मुकाबले 42 फीसदी कम है। हालांकि इसके बावजूद बीते वर्ष में उन्होंने सर्वाधिक कर का भुगतान किया।

इसके बाद आमिर खान का स्थान रहा। वह अमिताभ बच्चन जैसे कुछ अभिनेताओं की सूची में शामिल हैं जिनकी आय में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने वित्त वर्ष 2009-10 के लिए 12.7 करोड़ रुपये अग्रिम कर का भुगतान किया जो 2008-09 में दिए गए 11.25 करोड़ रुपये के मुकाबले 13 फीसदी अधिक है।

कर भुगतान के आधार पर आलोच्य वित्त वर्ष में जिन अभिनेताओं की आय लगभग आधी रह गई है, उनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, रितिक रोशन, सलमान खान, सैफ अली खान और सोनू निगम शामिल हैं। शाहरुख की आय में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 2009-10 में 70 फीसदी की कमी हुई है। उन्होंने आलोच्य वित्त वर्ष के लिए 9.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया है जबकि पूर्व वित्त वर्ष में यह राशि 31 करोड़ रुपये थी।

रितिक ने अग्रिम कर के रूप में 7 करोड़ रुपये का भुगतान किया। वित्त वर्ष 2008-09 में उन्होंने 14 करोड़ रुपये कर भुगतान किया था। सलमान खान ने 2009-10 में 5. 5 करोड़ रुपये का अग्रिम कर भुगतान किया जबकि इससे पिछले वर्ष में उन्होंने 14 करोड़ रुपये का कर भुगतान किया था। इसमें 61 फीसदी गिरावट आई।

अग्रिम कर भुगतान में कमी वाले अन्य कलाकारों में सैफ अली खान, ऐश्वर्य राय और करीना कपूर शामिल हैं। सैफ अली खान ने 4.48 करोड़ रुपये (48 फीसद कम), ऐश्वर्य राय ने 4.6 करोड़ (3 फीसदी कम) और करीना कपूर ने 3.65 करोड़ रुपये (1.35 फीसदी कम) का भुगतान किया।

जिन अभिनेताओं ने एक साल पहले के मुकाबले ज्यादा अग्रिम कर का भुगतान किया, उनमें अमिताभ बच्चन, शहिद कपूर, रानी मुखर्जी, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण शामिल हैं। अग्रिम कर भुगतान के मामले में अमिताभ 10वें स्थान पर रहे। उन्होंने 2009-10 के लिए 4 करोड़ रुपये का अग्रिम कर भुगतान किया जो एक साल पहले की तुलना में 220 फीसदी अधिक है।

शाहीद कपूर ने 2.5 करोड़ (6.4 फीसदी अधिक), रानी मुखर्जी ने 1.26 करोड़ रुपये (5 फीसदी अधिक), रणबीर कपूर ने 4.6 करोड़ रुपये (155 फीसदीअधिक) और दीपिक पादुकोण ने 2.05 करोड़ रुपये (173 फीसदी अधिक) का अग्रिम कर भुगतान किया।

दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आय में भी बढ़ोतरी हुई है। तेंदुलकर ने वित्त वर्ष 2009-10 के लिए जहां अग्रिम कर के रूप में 6.8 करोड़ रुपये (पूर्व वित्त वर्ष में 6.6 करोड़ रुपये) का भुगतान किया वहीं धोनी ने 5 करोड़ रुपये (पूर्व वित्त वर्ष में 4.3 करोड़ रुपये) की राशि अदा की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें