फोटो गैलरी

Hindi Newsसरकार ने सिगरेट बनाने में एफडीआई पर प्रतिबंध लगाया

सरकार ने सिगरेट बनाने में एफडीआई पर प्रतिबंध लगाया

सरकार ने गुरुवार को सिगरेट बनाने में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक के बाद गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि सिगरेट विनिर्माण चाहे...

सरकार ने सिगरेट बनाने में एफडीआई पर प्रतिबंध लगाया
एजेंसीThu, 08 Apr 2010 04:18 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने गुरुवार को सिगरेट बनाने में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक के बाद गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि सिगरेट विनिर्माण चाहे घरेलू खपत के लिए हो, या निर्यात, दोनों में एफडीआई पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतिबंध को अधिसूचित किया जाएगा। चिदंबरम ने कहा कि विशेष आर्थिक क्षेत्र में भी यह प्रतिबंध लागू रहेगा।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने यह प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दिया था। अभी तक सिगरेट विनिर्माण में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति है। पर इसके लिए औद्योगिक लाइसेंस लेना अनिवार्य होता था। साथ ही प्रस्ताव पर विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी भी जरूरी होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें