फोटो गैलरी

Hindi Newsबीसीसीआई ने काउंटी के लिए रद्द किया सहवाग का एनओसी

बीसीसीआई ने काउंटी के लिए रद्द किया सहवाग का एनओसी

बीसीसीआई ने ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हवाला देकर वीरेंद्र सहवाग समेत कई भारतीय क्रिकेटरों को इस इंग्लिश काउंटी खेलने के लिए जारी किया एनओसी रद्द कर दिया है। सहवाग को नॉर्थम्प्टनशर के लिए...

बीसीसीआई ने काउंटी के लिए रद्द किया सहवाग का एनओसी
एजेंसीWed, 31 Mar 2010 02:54 PM
ऐप पर पढ़ें

बीसीसीआई ने ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हवाला देकर वीरेंद्र सहवाग समेत कई भारतीय क्रिकेटरों को इस इंग्लिश काउंटी खेलने के लिए जारी किया एनओसी रद्द कर दिया है। सहवाग को नॉर्थम्प्टनशर के लिए खेलने के लिये अनुमति दे दी गई थी, लेकिन अब उनका एनओसी रद्द कर दिया गया है।

क्लब ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि नॉर्थम्प्टनशर इस खबर से हैरान है। कुछ दिन पहले ही वीरेंद्र सहवाग को खेलने की अनुमति दे दी गई थी, लेकिन अब उनका और बाकी सभ खिलाड़ियों का एनओसी भारतीय बोर्ड ने रद्द कर दिया है।

क्लब के सीईओ मार्क टैग ने कहा कि बीसीसीआई का यह फैसला उनके लिए झटके की तरह है। मुझे बीसीसीआई से ईमेल मिला है जिसमें कहा गया है कि बीसीसीआई ने 2010 से 2011 तक भारतीय टीम की अंतरराष्ट्रीय व्यस्तताओं को मद्देनजर रखते हुए एनओसी रदद करने का फैसला किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें