फोटो गैलरी

Hindi News प्रांतीय टीमों के साथ वार्म-अप करंेगे छह भारतीय

प्रांतीय टीमों के साथ वार्म-अप करंेगे छह भारतीय

टेस्ट सीरीा शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड ने भारतीय क्रिकेटरों के लिए वॉर्म-अप मैचों का वादा किया था। अब न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) अपने इस वादे को पूरा करने जा रहा है। वह भारतीय टेस्ट क्रिकेटरों को...

 प्रांतीय टीमों के साथ वार्म-अप करंेगे छह भारतीय
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

टेस्ट सीरीा शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड ने भारतीय क्रिकेटरों के लिए वॉर्म-अप मैचों का वादा किया था। अब न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) अपने इस वादे को पूरा करने जा रहा है। वह भारतीय टेस्ट क्रिकेटरों को प्रैक्िटस के लिए विभिन्न प्रांतों में भेज रहा है। भारत ने भी एनजेडसी की गुजारिश पर दो टेस्ट की सीरीा को बढ़ा तीन टेस्ट करना स्वीकार कर लिया था। उसी समय भारत ने अपने उन क्रिकेटरों के लिए कुछ प्रैक्िटस की मांग भी रखी थी जो कि वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। छह भारतीय क्रिकेटर-राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अमित मिश्रा, मुरली विजय, धवल कुलकर्णी और लक्ष्मीपति बालाजी के 18 मार्च से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व न्यूजीलैंड की घरलू क्रिकेट में खेलने की संभावना है। एनजेडसी चीफ एक्ाीक्यूटिव जस्टिन वॉन ने कहा कि वे अपने वादे को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। वॉन ने कहा, ‘जब भारत हमारी तीन टेस्ट खेलने की बात मान सकता है तो हम भी उन्हें कुछ वॉर्म-अप मैच खिला सकते हैं।’ मैंने उनसे कह दिया है, ‘हम आपको किसी मुगालते में नहीं रखेंगे। अच्छे वॉर्म-अप देने की कोशिश करंगे। इस तरह हम दोनों ही एक-दूसर का सम्मान कर रहे हैं।’ वॉर्न ने डोमिनियन पोस्ट से कहा, ‘द्रविड़ एंड कं. ने स्टेट चैंपियनशिप राउंड में खेलने की इच्छा जताई है। यह चैंपियनशिप 6 से मार्च तक होगी। भारत के इन क्रिकेटरों को छह राज्यों की टीमों से खेलने का मौका देने पर विचार चल रहा है। हालांकि इसके लिए बोर्ड की अनुमति लेनी अनिवार्य होगी।’ वॉन ने कहा कि बीसीसीआई से जो डील हुई है उसके अनुसार एसी व्यवस्था करना हमारा कर्तव्य है। न्यूजीलैंड क्रिकेट को इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसर टेस्ट के बीच प्रैक्िटस मैच रखने के लिए आलोचना का शिकार होना पड़ा था। वॉन कहते हैं, ‘यहां स्थिति कुछ अलग है क्योंकि उन्हें यहां तीन टेस्ट खेलने के लिए एक तरह से एसी डील हुई है। मैं तो यही चाहता हूं कि बेहतर तरीके से इसका आयोजन हो। हम अब भी विकल्प की तलाश में हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अभी तक इस बार में कुछ फाइनल नहीं हुआ है। संभवत: अगले सप्ताह तक ही कोई निर्णय होगा। हमारा बोर्ड इस बार में विचार-विमर्श कर रहा है और मैं प्रमुख एसोसिएशन से इस बार में बात कर रहा हूं। अगर कहीं से इसका विरोध भी होता है तो मैं समझ सकता हूं।’ वॉन ने इन आरोपों को भी खारिा कर दिया धनाढय़ क्रिकेट बोर्ड बीबीसीआई को खुश करने के लिए एसा किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें