फोटो गैलरी

Hindi News इजराइल ने लेबनान पर जवाबी हमला किया

इजराइल ने लेबनान पर जवाबी हमला किया

इजराइल ने देश के उत्तरी हिस्से में लेबनान की आेर से शनिवार को राकेट हमले में अपने तीन नागरिकों के घायल होने के बाद जबावी हमले किए। लेबनानी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि तटीय शहर ताइरे से दो राकेट दागे...

 इजराइल ने लेबनान पर जवाबी हमला किया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इजराइल ने देश के उत्तरी हिस्से में लेबनान की आेर से शनिवार को राकेट हमले में अपने तीन नागरिकों के घायल होने के बाद जबावी हमले किए। लेबनानी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि तटीय शहर ताइरे से दो राकेट दागे गए थे और इसके जवाब में इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में कम से कम छह गोले दागे। हालांकि इसमे कोई घायल नहीं हुआ। लेबनानी सेना के मुताबिक ताइरे के दक्षिणी इलाके किलीलेह मंसौरी क्षेत्र से लकड़ी के दो राकेट बरामद लांचर बरामद किए गए। दूसरा राकेट नाकौरा गांव में जा गिरा। इस बीच लेबनान के प्रधानमंत्री फौद सिनिआेरा ने इजरायली हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस हमले से क्षेत्र के स्थायित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है। उधर इजरायली सेना ने कहा कि राकेट हमले के कारण गोले दागे गए। मागेन डेविड एडम, एमडीए, एम्बुलेंस सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि मामूली रूप से घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया हैं। इन हमलों से इजरायल में सरकार बनाने जा रही दक्षिणपंथी लिकुद पार्टी के प्रमुख बेंजामिन नेतन्याहू के सम्मुख शांति की चुनौती खड़ी हो गई है। नेतन्याहू को शुक्रवार को ही सरकार बनाने के लिए निमंत्रण दिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें