फोटो गैलरी

Hindi Newsचुनावों में पार्टी की शिरकत के खिलाफ हैं सूकी

चुनावों में पार्टी की शिरकत के खिलाफ हैं सूकी

आंग सान सूकी के वकीलों ने कहा कि लोकतंत्र समर्थक नेता जुंटा के अंकुश के अंतर्गत म्यांमार में आगामी चुनावों में अपनी पार्टी के पंजीयन के बारे में विचार तक नहीं करेंगी, लेकिन वह इसपर अपनी पार्टी को खुद...

चुनावों में पार्टी की शिरकत के खिलाफ हैं सूकी
एजेंसीTue, 23 Mar 2010 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

आंग सान सूकी के वकीलों ने कहा कि लोकतंत्र समर्थक नेता जुंटा के अंकुश के अंतर्गत म्यांमार में आगामी चुनावों में अपनी पार्टी के पंजीयन के बारे में विचार तक नहीं करेंगी, लेकिन वह इसपर अपनी पार्टी को खुद से फैसला करने देंगी।

सूकी अभी नजरबंद हैं और सैन्य सरकार ने हाल में कानून बनाकर उनपर चुनाव में खड़ा होने और मतदान करने से भी रोक लगा दी है। एक कानून के तहत पार्टियों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है या उनका अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।

वकील न्यान विन ने कहा कि सूकी ने मंगलवार को उनसे कहा कि वह नाजायज अधिनियमों के तहत पंजीयन के बारे में सोच तक नहीं सकती लेकिन वह अपने दल को खुद से फैसला करने की छूट देंगी।

सूकी की पार्टी का नाम नेशनल लीग फोर डेमोक्रेसी (एनएलडी) है। इस साल के अंत में म्यामांर में चुनाव होने हैं। इसमें पंजीयन कराने या न कराने पर फैसला करने के लिए सोमवार को एनएलडी की बैठक होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें