फोटो गैलरी

Hindi News अब 50 पैसे में एसटीडी-लोकल

अब 50 पैसे में एसटीडी-लोकल

बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए दो अच्छी खबरें लाया है। पहली यह कि लोकल और एसटीडी काल सिर्फ 50 पैसे में होगी। दूसरी अच्छी खबर यह कि उसने देश में 3ाी सेवा शुरू कर दी है। कंपनी ने रविवार को ‘इंडिया...

 अब 50 पैसे में एसटीडी-लोकल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए दो अच्छी खबरें लाया है। पहली यह कि लोकल और एसटीडी काल सिर्फ 50 पैसे में होगी। दूसरी अच्छी खबर यह कि उसने देश में 3ाी सेवा शुरू कर दी है। कंपनी ने रविवार को ‘इंडिया गोल्डन फिफ्टी’ योजना की घोषणा की। इसमें प्रत्येक लोकल और एसटीडी कॉल 50 पैसे में होगी। वह भी 120 सेकंड की पल्स पर। चेन्नै में एक समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि ने बीएसएनएल की 3ाी सेवा की शुरुआत की। कंपनी माह के अंत तक लखनऊ, आगरा समेत 12 शहरों में यह सेवा देने लगेगी। बीएसएनएल के चेयरमैन कुलदीप गोयल ने बताया कि ‘गोल्डन फिफ्टी’ प्लान उपभोक्ताओं को 375 रु मासिक किराए पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही सभी लोकल एसएमएस के लिए 50 पैसे दर रखी गयी है। 3ाी सेवा के संबंध में गोयल ने कहा कि इसमें मोबाइल पर नेट सर्फिग काफी शानदार होगी। मोबाइल पर डेटा की स्पीड मौजूदा 144 केबीपीएस से बढ़ाकर दो एमबीपीएस कर दी गई है। इसके अलावा फोन कॉल की वीडियो कांफ्रेंसिंग की भी पेशकश की गई है। यही नहीं, मोबाइल की लोकेशन की जानकारी करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।ड्ढr 3ाी हैंडसेट सात हाार मेंड्ढr बीएसएनएल की 3ाी सेवा के लिए नोकिया, सोनी और सैमसंग हैंडसेट उपलब्ध कराएँगे। सबसे सस्ता सेट सात हाार रुपए का होगा। बीएसएनएल ने 3ाी सेवा के प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए 350 रुपए का प्लान पेश किया है। जबकि पोस्पेड उपभोक्ताओं को 500 रुपए में यह सेवा मिलेगी। डेटा सुविधा के लिए अलग से 250 रुपए देने होंगे। कंपनी ने लैपटॉप डेटा कार्ड के लिए माइक्रोमैक्स और हुवेई से करार किया है। लैपटॉप डेटा कार्ड 3800 से छह हाार रुपए में उपलब्ध होंगे।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें