फोटो गैलरी

Hindi News2015 तक 8.73 करोड़ नई नौकरियों की संभावना एसोचैम

2015 तक 8.73 करोड़ नई नौकरियों की संभावना: एसोचैम

उद्योग मंडल एसोचैम ने अनुमान व्यक्त किया है कि देश में 2015 तक 8.73 करोड़ नए रोजगारों का सृजन होने की संभावना है। इसमें सबसे अधिक योगदान विनिर्माण क्षेत्र का रहने की उम्मीद है।    ...

2015 तक 8.73 करोड़ नई नौकरियों की संभावना: एसोचैम
एजेंसीSun, 14 Mar 2010 11:53 AM
ऐप पर पढ़ें

उद्योग मंडल एसोचैम ने अनुमान व्यक्त किया है कि देश में 2015 तक 8.73 करोड़ नए रोजगारों का सृजन होने की संभावना है। इसमें सबसे अधिक योगदान विनिर्माण क्षेत्र का रहने की उम्मीद है।
   
एसोचैम ने कहा कि नए रोजगार सृजन में विनिर्माण क्षेत्र का योगदान 32 प्रतिशत रहने की संभावना है। विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार में एक प्रतिशत की वृद्धि का अर्थ 6.25 लाख नए रोजगार से है।
   
उल्लेखनीय है कि विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर जनवरी में 17.9 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले एक प्रतिशत थी। विनिर्माण क्षेत्र के अंतर्गत कपड़ा, खाद्य, धातु, पेय पदार्थ, परिवहन उपकरण, चमड़ा और मशीनरी का रोजगार सृजन में सबसे अधिक योगदान रहने की संभावना है।
   
वहीं दूसरी ओर, व्यापार क्षेत्र रोजगार सृजन में योगदान करने वाला दूसरा सबसे महत्वपूर्ण स्रोत साबित हो सकता है, जिसमें 2.42 करोड़ नए रोजगार का सृजन होने की संभावना है। जबकि निर्माण क्षेत्र में 1.51 करोड़ नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है।
   
एसोचैम ने कहा कि आईटी और इससे जुड़े क्षेत्रों में वर्ष 2015 तक रोजगार बढ़कर 32.8 लाख पहुंचने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें