फोटो गैलरी

Hindi Newsकोकर में हर दिन बहता है हजारों लीटर पानी

कोकर में हर दिन बहता है हजारों लीटर पानी

रांची। संवाददाता कोकर की तीन गलियों में हर दिन 50 हजार लीटर से अधिक पानी बेकार बह रहा है। कोकर इंस्ट्रीयल एरिया के विभिन्न इलाकों में पानी की किल्लत और बर्बादी साथ-साथ हो रही है। पाइपलाइन में छेद के...

कोकर में हर दिन बहता है हजारों लीटर पानी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 28 Apr 2016 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। संवाददाता

कोकर की तीन गलियों में हर दिन 50 हजार लीटर से अधिक पानी बेकार बह रहा है। कोकर इंस्ट्रीयल एरिया के विभिन्न इलाकों में पानी की किल्लत और बर्बादी साथ-साथ हो रही है। पाइपलाइन में छेद के कारण घरों में पहुंचने से ज्यादा पानी बेकार बह रहा है। वहीं कई जगहों पर लोगों ने पानी की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की। बुधवार की सुबह के 7.30 बजे हैं। पानी की सप्लाई शुरू हो चुकी है। लोग घरों में पानी भरने लगे हैं। एसबीआई बैंक के सामने वाली गली में मुकेश कुमार ब्रश कर रहे हैं। उनके सामने से गुजरी कुल सात जगहों पर पाइपलाइन फटी मिली। आगे बढ़ते हैं मध्य विद्यालय गली की ओर, जहां कुल 10 जगहों पर पाइपलाइन फटी है। स्थानीय दुकानदार फटी पाइपलाइन से पानी भर रहे थे। फिर जस-का-तस हर दिन की तरह पानी सड़कों पर बहता रहा। हैदर अली रोड से शिवशक्ति नगर जाने वाली गली में कुल छह जगहों पर पाइपलाइन फट चुकी है। तेज बहाव से सड़क पर पानी बह रहा है। कोकर में कुल 21 जगहों पर पाइपलाइन में पानी लीक हो रहा है। याद रहे निगम के कर्ता धर्ता हर दिन इसी सड़क से बहते हुए पानी को देखते निकलते हैं। अनुमानत: सुबह-शाम मिलाकर कुल चार घंटे पानी आता है। कई बार इससे अधिक देर तक। इस हिसाब से हर दिन हजारों लीटर पानी न तो इंसानों की प्यास बुझाता है, न ही धरती की।

फैक्ट फाइल

50 हजार के करीब है कोकर इंस्ट्रीयल एरिया की आबादी

50 हजार लीटर से अधिक पानी हर दिन होता है बर्बाद

2 वार्ड के लोग रहते हैं यहां

10 से अधिक तालाब सूख चुके हैं

नोट - फोटो कोकर नाम से फोल्डर में, आज के डेट में

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें